स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Video:बच्चे ने इतनी खूबसूरती से गाया 70 के दशक का ये गाना, लोगों को आईं किशोर कुमार की याद

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Video:बच्चे ने इतनी खूबसूरती से गाया 70 के दशक का ये गाना, लोगों को आईं किशोर कुमार की यादBoy Singing Video: कुछ लम्हे बस महसूस करने के लिए होते हैं और यह वायरल वीडियो उनमें से एक है. एक लड़के ने जब किशोर कुमार (Kishore Kumar) के सदाबहार गाने ‘एक अजनबी हसीना से’ (Ek Ajnabee Haseena Se) को गिटार पर गाना शुरू किया, तो पूरी भीड़ झूम उठी और उसके साथ सुर मिलाने लगी. यह नज़ारा इतना दिल छू (heartwarming video) लेने वाला था कि सोशल मीडिया पर वीडियो ने तहलका मचा दिया.  गाने की जादूभरी प्रस्तुतिइस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर Hetwik Singh ने शेयर किया है, जिसमें वह गिटार के साथ इस शानदार गाने को गाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही उनकी आवाज गूंजती है, वहां मौजूद लोग खुद को रोक नहीं पाते और उनकी इस सुरीली प्रस्तुति का हिस्सा बन जाते हैं. पूरा माहौल संगीत के जादू में खो जाता है और यह अनोखी जुगलबंदी वीडियो को और भी खास बना देती है.  यहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by ?Hetwik? (@hetwik_singh)सोशल मीडिया पर धूम  यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे खूब सराहा. कमेंट सेक्शन में लोग दिल, तालियां और प्यार भरे इमोजी शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि यह वीडियो नॉस्टेल्जिक फीलिंग दे रहा है, तो कुछ ने किशोर कुमार और आर.डी. बर्मन के इस अमर गीत की तारीफ की.  एक सदाबहार गीत की गूंज  बता दें कि ‘एक अजनबी हसीना से’ 1974 की फिल्म ‘अजनबी’ का गाना है, जिसे किशोर कुमार ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया था. इस गीत को संगीत दिया था आर.डी. बर्मन ने और इसके खूबसूरत बोल लिखे थे आनंद बक्शी ने. यह गाना अपने समय में सुपरहिट था और आज भी यह संगीत प्रेमियों के दिलों में बसा हुआ है. यह वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि अच्छा संगीत कभी पुराना नहीं होता. हर पीढ़ी को जोड़ने वाली ये धुन आज भी जिंदा है और दिलों को छूने की ताकत रखती है.ये भी पढ़ें:- उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी  

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का दिल छू लेने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 70 के दशक का एक गाना इस तरह गाता है कि, लोगों को किशोर कुमार की याद आ जाती है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button