VIDEO: आ गया, छा गया Badass Ravi Kumar, सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाघर
VIDEO: आ गया, छा गया Badass Ravi Kumar, सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाघरबैडएस रवि कुमार के जरिए फिल्मी पर्दे पर उतरे हिमेश रेशमिया ने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. कम से कम थियेटर के अंदर से ऑडियंस के जो रिएक्शन आ रहे हैं, वो तो यही जाहिर कर रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही ऑडियंस के बीच अच्छी खासा बज क्रिएट कर दिया था. रिलीज के बाद भी माहौल वैसा ही बना हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिनसे ये पता चल रहा है कि सिनेमा घर के अंदर माहौल क्या है. इन वीडियोज में ऑडियंस का रिएक्शन जानकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि पब्लिक इस मूवी को कितना इंजॉय कर रही है.ऑडियंस के रिएक्शन डायरेक्ट थियेटर सेAudience are whistling on mass #BadassRaviKumar in morning shows. ???????? pic.twitter.com/sJYskJvd6F— DUNIYA ???? (@cine_ki_duniya) February 7, 2025ट्विटर पर सिने की दुनिया नाम के एक ट्विटर हैंडल ने फिल्म से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है. इस क्लिप के देखकर ही ये समझ में आ रहा है कि फिल्म देखने गए किसी दर्शक ने इसे शूट किया है और फिर शेयर किया है. इस सीन में हिमेश रेशमिया डायलॉग बोलते दिख रहे हैं. सीन कॉमेडी और एक्शन से भरपूर दिख रहा है. इस क्लिप में आपको फिल्म का डायलॉग भले ही क्लियरली सुनाई न दे. लेकिन आप ऑडियंस के रिएक्शन को जरूर सुन सकते हैं. जो फिल्म के डायलोग पर कभी चिल्ला रहे हैं तो कभी सीटी बजा रहे हैं.रिलीज से पहले ही कमाया मुनाफाफिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही जम कर कमाई कर डाली है. ये कमाई सिर्फ फिल्म के टिकट की प्री बुकिंग से नहीं हुई है. बल्कि बहुत ही प्लानिंग के साथ कमाई का सीक्रेट कोड क्रेक किया गया है. फिल्म की कमाई हुई है फिल्म के ट्रेलर को मिले व्यूज से और साथ ही फिल्म से जुड़े गाने भी ओटीटी पर धमाल मचा रहे हैं. इस फिल्म के एल्बम में ही सोलह गाने रखे गए हैं. जो अलग अलग समय पर रिलीज होंगे और इस तरह कमाई का सिलसिला बहुत आसानी से जारी रहेगा.