woman and newborn death : भूपेश सरकार के लापरवाह डॉक्टर्स, राजधानी में महिला व नवजात की मौत, तो गांवों का क्या होगा…


रायपुर। woman and newborn death छत्तीसगढ़ में एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। ये खबर बस्तर जिले की नहीं है। ये राजधानी रायपुर की है। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। ये राजधानी रायपुर की घटना है। इस खबर से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर ढींगे हांकने वाली भूपेश बघेल सरकार का असली चेहरा उजागर हो गया है।
woman and newborn death निजी अस्पताल रेफर करने का आरोप
woman and newborn death अस्पताल में भर्ती महिला व नवजात शिशु की मौत हो गई। महिला दर्द से तड़पती रही लेकिन डॉक्टर कठोर बन अनजान बने रहे। जब मामला बिगड़ा तो निजी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मां और बच्चे की जान चली गई।
गुढ़ियारी हमर अस्पताल का घेराव
इधर, आक्रोशित परिजनों ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल का घेराव कर दिया। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है और आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की जा रही है।
फॉलो करें क्लिक करें


बताया जा रहा है कि 9 जून शुक्रवार को गुढ़ियारी निवासी गर्भवती महिला को लेकर सुबह 11 बजे परिजन सरकारी ‘हमर अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला की डिलीवरी होनी थी। डॉक्टर बार-बार कहते रहे कि डिलेवरी हो जाएगी। दोपहर 2 बजे अस्पताल की डॉक्टर चली गई। दिन भर रखने के बाद महिला की सोनोग्राफी नहीं हुई और न ही डिलीवरी।
इसी दौरान इलाज में देरी के चलते गर्भवती महिला बेहोश हो गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख हमर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। अस्पताल ले जाने पर महिला और बच्चे की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि हमर अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही की है। अस्पताल में सिर्फ घटना वाले दिन दो नर्स ही थे। महिला को काफी दर्द हो रहा था, उसके बावजूद भी डॉक्टरों ने किसी तरह की कोई मदद नहीं की। अस्पताल में एंबुलेंस नहीं थी। ई- रिक्शा से प्राइवेट अस्पताल में जाने को कह दिया।
इस घटना से आक्रोशित परिजन और मितानिनों ने अस्पताल का घेराव कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। मामले में अभी तक अस्पताल का बयान सामने नहीं आया है।