प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

मुझे पुतिन पर… ट्रंप बोले- यूक्रेन के बजाय रूस से डील करना ज्यादा आसान

मुझे पुतिन पर… ट्रंप बोले- यूक्रेन के बजाय रूस से डील करना ज्यादा आसान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Trump On Russia-Ukraine War) को खत्म करवाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं.  शांति समझौते के पक्ष में हैं. अब उन्होंने शांति बहाली की कोशिश के लिए रूस की तारीफ की है. ट्रंप का कहना है कि युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन की तुलना में रूस के साथ डील करना ज्यादा आसान है. क्यों कि उनको रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भरोसा है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक टेलीविज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही. ट्रंप ने कह, “मैं पुतिन पर विश्वास करता हूं.”ये भी पढ़ें-ट्रंप ने क्यों सबके खेल बिगाड़े? रूस-चीन के बाद क्या फ्रांस है चौथा खिलाड़ी, जानिए बॉस कौन?”यक्रेन के साथ डील करना मुश्किल”ट्रंप ने कहा कि उनको यूक्रेन के साथ डील करना ज़्यादा मुश्किल लग रहा है और उनके पास कार्ड नहीं हैं. जबकि रूस के साथ डील करना यूक्रेन की तुलना में आसान हो सकता है. बता दें कि अमेरिका तीन साल से चल रहे युद्ध और रूस के हमले को रोकने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. शांति समझौते के पुरजोर समर्थक ट्रंप अब यूक्रेन पर कड़ा दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कीव को अमेरिकी की तरफ से दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकने का भी आदेश दे दिया, जिससे यूक्रेन पर ज्यादा दबाव पड़े और वह शांति समझौते के लिए तैयार हो जाए. “पुतिन ने यूक्रेन पर हमला क्यों किया, समझ आ गया”जेलेंस्की से झड़प के बाद अब पुतिन का नंबर आ गया. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की धमकी दी. हालांकि इसके बावजूद भी ट्रंप ने कहा कि उन्हें समझ में आ गया कि पुतिन की सेना ने रातों-रात यूक्रेन में बड़े पैमाने पर बमबारी क्यों की. ट्रंप ने कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि पुतिन वही कर रहे हैं जो उस पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति अभी करेगा. मेरे पुतिन के साथ हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. मुझे लगता है कि पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं.” “पुतिन बहुत उदारता दिखा रहे”ट्रंप ने कहा कि उनको लगता है जितना होना चाहिए पुतिन उससे ज्यादा उदारता दिखाने जा रहे हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है. इसका मतलब है कि बहुत सारी अच्छी चीजें हैं. ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की रूस के साथ सीजफायर पर तैयार होने से पहले पश्चिमी सुरक्षा गारंटी के लिए दबाव डाल रहे हैं. “हम मौतों को रोकना चाहते है”ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की शांति समझौता करना चाहते हैं या नहीं वह नहीं जानते. अगर वह डील नहीं करना चाहते, तो वह इससे बाहर हो जाएंगे. लेकिन वह चाहते हैं कि यूक्रेन समझौता करे, क्यों कि अमेरिका की कोशिश मौतों को रोकने की है.

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें समझ में आ गया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सेना ने रातों-रात यूक्रेन (Russia-Ukraien War) में बड़े पैमाने पर बमबारी क्यों की. 
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button