प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

‘हम बेहतर टीम से हारे’, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर

‘हम बेहतर टीम से हारे’, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बेहतर भारतीय टीम से हारी . जीत के लिये 252 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने छह गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की .सेंटनेर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ यह अच्छा टूर्नामेंट था . हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे . सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई .”उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पावरप्ले में कुछ विकेट गंवा दिये . उनके स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया . वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं . हम 20 . 25 रन पीछे रह गए .”उन्होंने शानदार कैच लपकने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा किये बिना भी नहीं रह सके .सेंटनेर ने कहा ,‘‘ वह (फिलिप्स) ऐसा करता रहता है . रोहित और गिल ने अच्छी शुरूआत की . रोहित ने उम्दा पारी खेली . हम जानते थे कि मैच का रूख तुरंत पलट सकता है और ऐसा ही हुआ .”

सेंटनेर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा ,‘‘ यह अच्छा टूर्नामेंट था . हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे . सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग अलग समय में अपनी भूमिका निभाई .’’
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button