प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर झूमे हेड कोच गौतम गंभीर, मैदान में सिद्धू संग किया भांगड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर झूमे हेड कोच गौतम गंभीर, मैदान में सिद्धू संग किया भांगड़ाचैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया के नाम हो चुकी है. भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बन गया है. बीती रात से देशभर में जश्न का माहौल है और स्टेडियम में भी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों को धूम मचाते देखा गया था. यहां विजेता खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों के बीच शानदार सेलिब्रेशन हुआ. टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. सिद्धू को तो मैदान में भांगड़ा करते देखा गया. सिद्धू ने ना सिर्फ खुद भांगड़ा किया, बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को भी भांगड़ा कराया. सिद्धू और गौतम गंभीर के भांगड़ा करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’, तलाक के बीच तस्वीरें वायरलयहां देखें वीडियोView this post on InstagramA post shared by Devidayal Saini (@sainidevidayal)गौतम गंभीर ने सिद्दू संग किया भांगड़ा ( Gautam Gambhir Dances Bhangda)इस वीडियो में सिद्धू और गौतम गंभीर के साथ-साथ कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सिद्धू हेड कोच गौतम गंभीर को पकड़कर लाते हैं और पंजाबी सॉन्ग ‘सौदा खरा-खरा’ पर भांगड़ा करते देखे जा रहे हैं. वीडियो में सिद्धू ने गौतम गंभीर को जीत के लिए बधाई दी और उन्हें भांगड़ा करने के लिए कहा. इस वीडियो में सिद्धू भांगड़ा करते दिख रहे हैं और गौतम गंभीर का हाथ पकड़कर उन्हें भी भांगड़ा करा रहे हैं. वीडियो में गौतम गंभीर ने सिद्धू की तर्ज पर एक शायरी भी सुनाने की कोशिश की. अब टीम इंडिया के हेड कोच के भांगड़ा करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. The Shayari that he asked me to narrate has a lot to say … he @GautamGambhir is here to stay … wish him and the Indian cricket team the very best …. You made India ???????? proud brother ???????? pic.twitter.com/TRnJKWh6Ii— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 9, 2025ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया की जीत पर आउट ऑफ कंट्रोल हुए सुनील गावस्कर, छोटे से बच्चे की तरह कूद-कूदकर किया डांसलोगों ने उठाया डांस का लुत्फ (Guatam Gambhir and Navjot Singh Sidhu)गौतम गंभीर और सिद्धू के भांगड़ा डांस को देख एक यूजर ने लिखा, ‘गौतम गंभीर हमेशा गंभीर मूड में दिखते हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘वाह पाजी कमाल कर दिया’. तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘गौतम गंभीर शायरी पूरी करो’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘शानदार, टीम इंडिया की जीत वाकई में बहुत बड़ी जीत है’. पांचवें यूजर ने लिखा है, ‘सिद्धू पाजी ने गौतम गंभीर को भी नचा दिया’. वहीं, कई क्रिकेट प्रेमियों ने इस पोस्ट पर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी है. बता दें कि, सिद्धू ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग भी मैदान में जमकर डांस किया है.ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच गौतम गंभीर को भांगड़ा कराया है, देखें वायरल वीडियो.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button