केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुँचे रायपुर, राजनांदगांव के लिए रवाना
छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह पहली बार है जब शाह राज्य के दौरे पर हैं

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट में बीजेपी के नेता कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. गृहमंत्री शाह रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए हैं.
भाजपा को छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सत्ते में वापस लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता वोट मांगने छत्तीसगढ़ समेत रायपुर में बार-बार पहुँच रहे हैं. अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल के दौरान उपस्थित रहेंगे, बाद में शाह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत भाजपा 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से करेगी. इसके लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आए हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद यह पहली बार है जब शाह राज्य के दौरे पर हैं। राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।
पार्टी ने सिंह को राजनांदगांव सीट से चुनाव मैदान में उतारा है जहां पहले चरण में मतदान होगा। सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश के करीबी कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन चुनाव मैदान में हैं। शाह रमन सिंह के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे तथा इसके बाद दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की यह पहली बड़ी रैली है। शाह पिछले लगभग तीन महीनों से लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें की तथा रैलियों को संबोधित किया।

नामांकन में शामिल होने के बाद शाह राजनांदगांव में विशाल रैली और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे लगभग 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे. जहां से वे दोपहर 2 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की सभी 20 सीट समेत 85 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सत्ताधारी दल कांग्रेस ने पहले चरण की 19 सीट समेत 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
- बस्तर संभाग के दूरस्थ क्षेत्र अबूझमाड़ से लगे ग्राम कोंडे तक पहुँची स्वास्थ्य सेवाएँ, इंद्रावती नदी में स्वयं नाव चलाकर गाँव पहुँचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
- गुरु तेगबहादुर सिंह ने धर्म की रक्षा के लिए दी अपनी शहादत : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री ने असम राइफल्स पर हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
- एनएचएम कर्मचारियों द्वारा हड़ताल समाप्त करने का निर्णय स्वागतयोग्य : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- करोड़ों रूपए की जीएसटी चोरी का खुलासा: 170 से अधिक बोगस फर्म बनाकर की जीएसटी चोरी