स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
अभनपुर विधानसभा से चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ आचार संहिता के दरमियान आरोप लगा है कि अभनपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के नेतृत्व में सतनामी समाज के लोगों को 12 से 15 बसों में ले गए और उसी कार्यक्रम में समाज के एक व्यक्ति ने गिरौदपूरी गेट के 10 कदम पहले ही सामाजिक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
उल्लेखनीय है कि अभनपुर नायकबांधा निवासी उधो राम देशलहरे के परिवार ने बताया कि 12 बसों में सामाजिक लोगों को अभनपुर विधानसभा के भाजपा व पार्टी के प्रत्याशी द्वारा कल गिरौदपूरी ले जाया गया जहां गेट के लगभग 10 कदम पहले ही उनके पिता ने खुदकुशी कर ली।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता को बिना बताए ले जाया गया जिसके चलते वहां कैसी स्थिति निर्मित हुई जिसके चलते यह घटना हुई यह हमें पता ही नहीं चल पा रहा।परिवार के सदस्य ने कहा कि राजनीतिक चकल्लस में ले जाने की वजह से यह घटना हुई लेकिन हमारा साथ कोई नहीं दे रहा।