छत्तीसगढ़चुनावराजनीतिरायपुर संभाग
रायपुर ग्रामीण में 10 सालों से विकास के काम ठप : मोतीलाल साहू…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने मंगलवार को गोंदवारा, कबीर नगर, मजदूर नगर, सरोरा में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने साहू का जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद दिया। साहू ने मजदूर नगर में आहूत एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को वह परिवार मानकर क्षेत्र के विकास का संकल्प लेते है।
इस दौरान उन्होंने 10 सालों से काबिज कांग्रेस विधायक का बिना नाम लिए कहा कि उनके कार्यकाल में विकास के सारे काम ठप रहे, केवल जातिवाद को आधार बनाकर लोगों को आपस में लड़वाकर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया, जिसके चलते ग्रामीम विधानसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ गया।
साहू ने कहा कि 10 सालों में इस क्षेत्र में अपराध बढ़े हैं। जुआ, सट्टा, अवैध शराब के साथ-साथ चोरी, डकैती, लूट जैसी घटनाएं आम हो गई है, वहीं पुलिस प्रशासन का राजनीतिकरण हो चुका है, अब इससे मुक्ति का समय आ गया है।