स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा की पत्नी सरस्वती मिश्रा भी मंगलवार से चुनाव प्रचार में उतर गई। उन्होंने महिलाओं के साथ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और महिला मतदाताओं के बीच जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान महिलाओं मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ चाय पी और उनकी समस्याएं सुन खासकर रेलवे पटरी फ्लाईओवर से विस्थापित होने वाले 50 परिवारों की समस्याएं सुनी, जिन्हें बेदखली का नोटिस जारी हुआ है। उन्होंने समस्याओं पर सभी परिवारजनों से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की और समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
दूसरी ओर प्रत्याशी मिश्रा भी जनसंपर्क अभियान के तहत सुभाषचंद्र बोस वार्ड के अंतर्गत पार्वती नगर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा नेत्री अर्चना शुक्ला, ज्योति शुक्ला, संतोषी यादव समेत अनेक महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही।
वही भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में कहा गया है कि महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत करेगी। इसके तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता हर साल दी जाएगी। इसके साथ ही बीजेपी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद हम छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए घर बनाएंगे।