स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंहने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है। एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने मतदाताओं से 17 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। रमन ने दावा किया कि पहले चरण में 14 सीटों में भाजपा आगे है।
बुधवार को अपने निवास मौलश्री विहार वीआइपी रोड में डा. सिंह ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए सभी को जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी। पूर्व सीएम ने भाजपा के संकल्प पत्र पर चर्चा करते हुए इसे मोदी की गारंटी बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद तेंदूपत्ता संग्रहण 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा करेंगे। संग्रहण के दिनों में बढ़ोत्तरी कर 15 दिन करेंगे और अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4,500 रुपये का बोनस देंगे। आदिवासी साथियों के पैरों में कांटे न चुर्भे, इसके लिए चरणपादुका योजना को फिर शुरू करेंगे। फड़मुंशियों को कमीशन के अतिरिक्त 25 हजार रुपये वार्षिक मानदेय प्रदान करेंगे।
सरकार बनते ही देंगे आवास
रमन ने दावा किया है कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख आवास के लिए हम राशि जारी करेंगे। सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों पर कड़ी करवाई करेंगे। दो वर्ष में रिक्त पदों पर भर्ती करके युवाओं को रोजगार देंगे और छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे। 25 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर किसानों को दो साल का बोनस देंगे। इसके साथ ही धान खरीदी भी 3,100 रुपये प्रति क्विटल में 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ होगी जिसमें प्रति एकड़ किसानों के खाते में 65,100 रुपये एकमुश्त डाले जाएंगे।