रायपुर संभागचुनावराजनीति

छत्तीसगढ़ में दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा भाजपा की गारंटियों पर अमल : मनसुख मंडाविया…

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा के प्रदेश सह चुनाव संचालक मनसुख मांडविया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता एक दीवाली मना चुकी है, दूसरी दीवाली आगामी तीन दिसंबर को मनाएगी और तीसरी दिवाली भाजपा के संकल्प पत्र के क्रियान्वयन के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर में मनाएगी। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को घोषणा पत्र अमल में लाने के लिए पांच साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बल्कि बहुमत मिलने के तुरंत बाद पहली कैबिनेट में संकल्प पत्र पर क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा।

मांडविया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में खड़े होकर शराबबंदी का वादा किया, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया छत्तीसगढ़ की जनता को अब पांच साल की राह नहीं देखनी होगी, भाजपा ने जो संकल्प पत्र लाया है, उस पर दिसंबर महीने में क्रियान्वयन होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए छत्तीसगढ़ के वासियों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण रहेगा।

पहली कैबिनेट में 18 लाख परिवार को आवास देंगे, पीएससी घोटाले की जांच कराएंगे, महादेव एप के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि 55 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे के बाद वे संतुष्ट हैं कि कांग्रेस की अत्याचारी सरकार के खिलाफ जनता मुखर होकर मतदान में भाग ले रही है। प्रथम चरण की 20 सीटों के मतदान देखा है, शेष 70 सीटों पर भी जनता कांग्रेस को जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।

कांग्रेस ने तीन बार की धान की घोषणा मांडविया ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा कि कांग्रेस ने पहले कहा कि 2600 में धान खरीदेंगे, बाद में 3000 में खरीदेंगे, फिर भाजपा का संकल्प पत्र देखने के बाद 32 सौ में खरीदने का वादा कर दिया। जबकि भाजपा ने केवल एक बार ही कहा कि 3100 में खरीदी करेंगे और हम करके रहेंगे। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं करेंगे, कांग्रेस चार किस्तों में पैसा देती है, भाजपा एकमुश्त पैसा देगी। भाजपा जो कहती है, वह करती है। भाजपा ने जिन-जिन राज्यों में जो कहा था, वह करके दिखाया है।

चुनाव सह प्रभारी मांडविया ने बताया दिसंबर क्यों रहेगा खास

3 दिसंबर को पहली कैबिनेट में 18 लाख लोगों को मकान देने का फैसला होगा दिसंबर महीने में ही पीएससी घोटाला के जिम्मेदारों पर कार्रवाई महादेव एप सट्टेबाजों पर दिसंबर महीने में ही होगी एक्शन किसानों को दिसंबर महीने के 65,100 रु प्रति एकड़ मिलने लगेगा किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिसंबर की 25 तारीख को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिया जाएगा। महतारी वंदन योजना, जिसमें महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रु दिए जाने है उसकी शुरुवात भी दिसंबर महीने में दिसंबर में ही महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए की पहली किस्त ।

मसल्स, मनी पावर के साथ सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

मांडविया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मसल्स पावर और मनी पावर का पूरे चुनाव में इस्तेमाल नहीं किया, किंतु कांग्रेस ने मनी और मसल्स पावर के साथ-साथ सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की गई, कार्यकर्ताओं की बार-बार धरपकड़ की गई, धमकियां दी गई। बिरझू तारम और रतन दुबे की हत्या हुई, उसके हत्यारे आज तक नहीं पकड़े गए। बावजूद इसके दोनों कार्यकर्ताओं के परिवार ने वोटिंग में हिस्सा लिया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेसी गुंडों और नक्सलियों को यह संदेश दिया कि भाजपा रुकने, झुकने और डरने वाली नहीं है।

मांडविया ने अफसरों को भी चेताया

मांडविया ने राज्य के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव में दो दिन बाकी है, सरकार का कोई भी अफसर, सरकार के टूल्स के रूप में काम न करे, सरकार के अफसर की जिम्मेदारी है कि वो निष्पक्ष होकर, तटस्थ होकर काम करे, लोकतंत्र की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। चाहे कोई भी राजनीतिक दल कितना भी दबाव बनाए, उन्हें तटस्थ रहना है। मांडविया ने यह भी कहा कि उन्हें पूरी जानकारी है कि कौन-कौन से अफसरों से क्या-क्या करवाया जा रहा है। उसके बाद भी कहते हैं कि न्याय की रक्षा के लिए सभी की मदद करें, क्योंकि तीन दिसंबर को सरकार बदलने वाली है। भाजपा की सत्ता आ रही है।

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button