स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ ने नक्शल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर के ग्राम छोटेदेवड़ा (बकावंड) में बस्तर जिला के साहू समाज का वृहत बैठक आयोजित किया गया था जिसमें जिले के समस्त तहसीलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सामाजिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश स्तर पर जो समाज हितकारी निर्णय लिए गए थे। जिसमें सगाई, शादी एवं जन्मदिन पर केक काटने की परंपरा को समाप्त किया गया है।
उसका जिला स्तर पर भी पालन करने हेतु सहमति व्यक्त किया गया। इसी प्रकार मृत्यु भोज में कलेवा खिलाने पर रोक लगाया गया है। शादी के समय दूल्हा के जूते को चुराने की परंपरा को समाप्त किया गया है। समाज में किसी पुरुष की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को घाट में चूड़ी उतरवाने की परंपरा को भी समाप्त किया गया है। ऐसे ही एक अन्य सामाजिक परंपरा के अंतर्गत विधवा औरत शादी के समय अपने बेटे का मौर नहीं सौंप सकती, इसे भी समाप्त कर उन्हें मौर सौपने हेतु छूट दिया गया है। उक्त सभी निर्णय को समस्त पदाधिकारी की सहमति से प्रस्ताव पारित कर लिया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष हरी साहू, उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, जितेन्द्र साहू नीम कुमारी साहू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनीता साहू, जिला महासचिव विजय कुमार साहू, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित साहू जगदलपुर नगर साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष उत्तम साहू, करुणा शंकर साहू छोटे देवड़ा के तहसील अध्यक्ष साहू, जगत साहू उमरगांव के दूधराज साहू, धनपूंजी से घनश्याम साहू, सौधनपुर से खेमराज साहू, मंगलूकचोरा से खुलेराम साहू एवं ग्राम छोटे देवड़ा के साहू समाज के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।