Quick Feed

Sikandar को लेकर बड़ा सीक्रेट रिवील, आमिर खान की गजनी की तरह सलमान खान की सिकंदर में भी होगा सरप्राइज

Sikandar को लेकर बड़ा सीक्रेट रिवील, आमिर खान की गजनी की तरह सलमान खान की सिकंदर में भी होगा सरप्राइजसिकंदर की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, फैन्स के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस हैं और फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और रश्मिका मंदाना है. फिल्म का एक्शन से भरा टीजर और जबरदस्त गाने पहले ही लोगों को काफी पसंद आ चुके हैं. अब सबकी नजरें इसके मच अवेटेड ट्रेलर पर टिकी हैं. इसी बीच, डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर की हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. फिल्म के डायरेक्टर ने इशारा कर दिया है कि फिल्म में कुछ सरप्राइज पैकेज रहने वाला है.जब ए.आर. मुरुगादॉस से पूछा गया कि जैसे गजनी में एक्शन के साथ-साथ इमोशनल कनेक्शन भी था, क्या सिकंदर में भी ऐसी ही गहराई देखने को मिलेगी? इस पर डायरेक्टर ने कहा, ‘हां, बिल्कुल. ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है, इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दिखाया जाएगा कि आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हम अपनी रिलेशनशिप में क्या मिस कर रहे हैं. ये फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट होगा. गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया. इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा.’मुरुगादॉस ने बताया कि सिकंदर को खास क्या बनाता है. उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म सलमान सर के करियर की एक अहम फिल्म होगी. ये सिर्फ एक ईद एंटरटेनर नहीं है—इसमें एक्शन, इमोशन और मास अपील का जबरदस्त मिक्स है, जो हर तरह के दर्शकों से जुड़ पाएगा. हमने ऐसी फिल्म बनाई है जिसे सलमान के डाई-हार्ड फैंस से लेकर फैमिली ऑडियंस तक, हर कोई एंजॉय करेगा.’सिकंदर के डायरेक्टर ने ये भी कहा कि जिन्हें सलमान की मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में पसंद आई थीं, उन्हें सिकंदर भी जरूर पसंद आएगी. उन्होंने कहा, ‘हां, बिल्कुल! ये एक मास फिल्म है, जिसमें इमोशनल बेस बहुत स्ट्रॉन्ग है, बिल्कुल गजनी की तरह. शुरू में लोगों को लगा था कि गजनी सिर्फ एक एक्शन फिल्म है, लेकिन उसकी लव स्टोरी ने उसे इमोशनल कोर दिया/ इसी तरह सिकंदर में भी एक सरप्राइज एलिमेंट है—एक इंटेंस और रिलेटेबल पति-पत्नी की कहानी, जो दर्शकों को जरूर छू जाएगी.’

Sikandar: सिकंदर की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, फैन्स के दिलों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस हैं और फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और रश्मिका मंदाना है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button