स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

चीनी लड़की ने सड़क पर मोहब्बतें फिल्म का आंखें खुली हो या हो बंद गाया गाना, देखने वालों की लगी भीड़, लोग बोले- आउटस्टैंडिंग

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

चीनी लड़की ने सड़क पर मोहब्बतें फिल्म का आंखें खुली हो या हो बंद गाया गाना, देखने वालों की लगी भीड़, लोग बोले- आउटस्टैंडिंगसाल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें तो आपको याद होगी, जिसमें शाहरुख खान ने एक म्यूजिक टीचर और अमिताभ बच्चन ने स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान यंग लड़कों को मोहब्बत करना सिखाते हैं. इस फिल्म की स्टोरी लाइन के अलावा इसके गाने भी खूब फेमस हुए थे और आज 24 साल बाद भी इस फिल्म के गाने खूब पॉपुलर हैं. इसकी बानगी की हाल ही में देखने को मिली, जहां पर चीन में एक लड़की शाहरुख खान के मोहब्बतें फिल्म के गाने को गाती हुई नजर आईं और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि गुलजार साहब भी देखकर उनके फैन हो गए. चीनी लड़की ने गाया शाहरुख का गाना ट्विटर (X) पर ज़िन्दगी गुलज़ार है ! नाम से बने हैंडल पर एक चीनी लड़की का वीडियो शेयर किया गया है. जिसे पोस्ट करते हुए भी लिखा गया है- चीनी लड़की से सुने आंखें खुली हो या हो बंद गाना, मधुर आवाज के हो जाएंगे दीवाने. दरअसल, इस 46 सेकंड के वीडियो में ये लड़की चाइना की स्ट्रीट पर मोहब्बतें फिल्म का गाना आंखें खुली हो या हो बंद गा रही हैं. भले ही उनको हिंदी नहीं आती लेकिन उनकी आवाज में गाना बहुत ही प्यारा लग रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस लड़की के गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. चीनी लड़की से सुनें ‘आंखें खुली हो या हो बंद’ गाना,मधुर आवाज के हो जाएंगे दिवाने ???? pic.twitter.com/V9IobbDKVR— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) August 12, 2024यूजर्स बोले बॉलीवुड में आकर ट्राई करोट्विटर पर चाइनीज़ लड़की का आंखें खुली हो या हो बंद गाना गाते हुए ये  वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि गुलजार साहब आप इन्हें भी चांस दीजिए अपनी फिल्म इंडस्ट्री में. एक और यूजर ने लिखा कि आपकी आवाज बहुत ही प्यारी हैं. एक ने लिखा गाने में गलतियां तो है, लेकिन कोशिश ने दिल छू लिया. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस चीनी लड़की की आवाज की तारीफ की, तो कई ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में आकर गाने का न्योता भी दे दिया है. खैर जो भी हो सोशल मीडिया पर इस लड़की का गाना तेजी से वायरल हो रहा है और उसकी आवाज सभी का दिल छू रही है.

साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें तो आपको याद होगी, जिसमें शाहरुख खान ने एक म्यूजिक टीचर और अमिताभ बच्चन ने स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button