Uncategorized
आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी लिस्ट , देखें पूरी लिस्ट किसे कहा मिला मौका…
छत्तीसगढ़ विधानभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी ( AAP) ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची में 12 उमीदवारों के नामों का एलान किया है.

आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची में रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि को उमीदवार बनाया है. आरंग से परमानंद जांगड़े को मौदान में उतारा है. बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी चुनावी ताल ठोकते नजर आंएंगे. रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया को पार्टी का उमीदवार बनाया गया है. खल्लारी से नीलम ध्रुव को पार्टी ने मौका दिया है. बलौदा बाजार से संतोष यदु को टिकट दिया गया है. सीतापुर से मुन्ना टोप्पो को टिकट दिया गया है.