Uncategorized

DUSSEHRA WISHES MESSAGES : आज दशहरा पर इस बार अपने खास लोगों को इस नए तरीके से भेजे शुभकामनाएं…

Dussehra Wishes Messages : ‘Happy Dussehra’, दशहरा की शुभकामनाओं में ये सबसे कॉमन है। हर साल लोग लगभग यही विशेज लोगों को भेजते हैं। लेकिन, इस बार आप अपने दोस्तों को ये नए विशेज भेज सकते हैं। दरअसल, इन विशेज में आपको राम के संघर्ष के साथ उनके जीवन से कुछ प्रेरणा भी मिलेगी। इसके अलावा इन पंक्तियों को आप अपने स्टेटस में भी लगा सकते हैं। तो, इस बार दशहरा पर श्रीराम की जीत और रावण की हार मनाते हुए अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को ये Dussehra Wishes Messages भेजें।

आया पर्व दशहरा कहता, करना सदा भलाई है।

विजयादशमी विजय का, पावन है त्यौहार, जीत हो गयी सत्य की, झूठ गया है हार

रावण के जब बढ़ गये, भू पर अत्याचार। लंका में जाकर उसे, दिया राम ने मार।।

संकटो के तम छटेंगे, होगा फिर सुन्दर सवेरा

धैर्य का तू ले सहारा, द्वेष कितना भी हो गहरा

हो न कलुषित मन ये तेरा, आ गया पावन दशहरा।

जानकी जीवन, विजयदशमी तुम्हारी आज है

राघवेंद्र! हमें तुम्हारा आज भी कुछ ज्ञान है

क्या तुम्हें भी अब कभी आता हमारा ध्यान है।

क्रोध, कपट, कटुता, कलह, चुगली अत्याचार

दगा, द्वेष, अन्याय, छल, रावण का परिवार

राम चिरंतन चेतना, राम सनातन सत्य

रावण वैर-विकार है, रावण है दुष्कृत्य

दशहरा पर करें, हम इसका संहार।

राम की कथा में जो रावण की हार हुई

एक व्यवस्था थी जो जल-जलकर छार हुई

तुलसी तुम आए या

क्रांति-पर्व ही आया
आज सभी की यही सोच है,

मेल -जोल खुशहाली हो,

अंधकार मिट जाए सारा,

घर घर में

दिवाली हो………………..

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button