उरला आयुम इंजीनियरिंग में हादसा , युवक के दाहिने हाथ की सभी ऊगली कटी , कंपनी प्रबंधन के खिलाफ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने खोला मोर्चा…

रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला स्थित आयुम इंजीनियरिंग कंपनी में बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ काम करने के दौरान एक युवक के दाहिने हाथ की सभी ऊगली कट गई. जिससे मजदूर तुरंत घायल हो गया. आनन-फानन में मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका ईलाज जारी है. लेकिंन युवक अभी काम करने की हालत में नहीं है। युवक की आर्थिक स्तिथि भी इतनी अच्छी भी नहीं है और घर में वह एक अकेला काम करने वाला है. युवक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी है.
इन सभी स्थिति को देखते हुए जब कंपनी प्रबंधन से सहयोग राशि की बात की गई तो कंपनी ने साफ़ मना करते हुए कह दिया आपको जो करना है कर लो। और कहा आपको जो करना है कर लो.
इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश युवा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने अपने सभी सेनानियों से उचित न्याय के लिए अनुरोध किया है. और ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयूम कंपनी लक्ष्मी नारायण कंपनी के पास बोरझरा उरला में उपस्थित होने का आग्रह किया है. ताकि युवक को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.