अमेरिका में $10 बिलियन का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां
अमेरिका में $10 बिलियन का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियांभारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक साझेदारी तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अमेरिका का दोस्त बताया था. अब अदाणी ग्रुप ने अमेरिका के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में भारी निवेश करने का ऐलान किया है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि उनकी कंपनी US एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इस प्रोजेक्ट से 15 हजार नौकरियां पैदा होंगी.गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. अदाणी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप को बधाई. जैसे-जैसे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी गहरी होती जा रही है, अदाणी ग्रुप अपनी ग्लोबल विशेषज्ञता का फायदा उठाने और अमेरिका के एनर्जी सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है. इसका लक्ष्य 15000 नौकरियां पैदा करना है.”गौतम अदाणी से मिले EU-बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूत, जानिए क्या हुई बातCongratulations to @realDonaldTrump. As the partnership between India and the United States deepens, the Adani Group is committed to leveraging its global expertise and invest $10 billion in US energy security and resilient infrastructure projects, aiming to create up to 15,000… pic.twitter.com/X9wZm4BV2u— Gautam Adani (@gautam_adani) November 13, 2024इससे पहले अदाणी ग्रुप ने देश के मेटल इंडस्ट्री में भारी निवेश करने का ऐलान किया था. मेटल इंडस्ट्री में अदाणी ग्रुप 5 बिलियन डॉलर (करीब 42 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है. इस मेटल कारोबार में खनन, शोधन और तांबा, लोहा, इस्पात और एल्युमीनियम के प्रोडक्शन पर फोकस किया जाएगा.अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में मैजॉरिटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए CCI से मांगी मंज़ूरीराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर ट्रंप को दी थी बधाई6 नवंबर को अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद गौतम अदाणी ने X पर एक पोस्ट लिखकर उन्हें बधाई दी थी. अदाणी ने लिखा था, “अगर इस धरती पर कोई एक व्यक्ति जो अटूट दृढ़ता, धैर्य, दृढ़ संकल्प और अपने विश्वासों के प्रति सच्चे साहस का प्रतीक है, तो वे डोनल्ड ट्रंप हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका का लोकतंत्र किस तरह अपने लोगों को सशक्त बनाता है. कैसे अपने संस्थापकों के सिद्धांतों को कायम रखता है. 47वें निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई.”Adani परिवार ने FY24 में दिया 16% ज्यादा दान, शिक्षा और कौशल विकास पर रहा मुख्य फोकस