3 दिसंबर के बाद candy Crush खेलने भूपेश बघेल के पास समय ही समय होगा-CRS
रायपुर। candy Crush छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस कार्यालय राजीव भवन में देर रात कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। चुनाव समिति के बैठक पश्चात यह बैठक देर रात ऑनलाईन माध्यम से शुरू हुई। इस बीच मुख्यमंत्री बघेल महत्त्वपूर्ण बैठक में ध्यान न देते हुए मोबाइल निकाल कर कैंडी क्रश खेलने लगे। जिसका वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।
एक्स सोशल मीडिया में BJP के ऑफिसियल हैंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को टैग करके लिखा है भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।
शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। 😂
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी तंज कसा “मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी
वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी,अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए”
:मैडम”
भाजपा नेता व it सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने भी भूपेश बघेल को आड़े हाथों किया। अमित ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।
शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। 😂
मुख्यमंत्री बघेल ने भी सबका जवाब देते हुए कहा “पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?
कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।
दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा।
मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा.
कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा.
बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।”
भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को जनता के विकास में काम करने हेतु चुना गया है। लेकिन मुख्यमंत्री बघेल कैंडी क्रश खेल कर 5 साल निकाल दिए। इस बात को वे गर्व से बता रहे हैं। कह रहे हैं कि अच्छे लेवल पर पहुँच गया हूँ।
CRS ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल जी जनता को बताइए छत्तीसगढ़ को 5 साल में किस लेवल पर ले कर गया। विकास का कार्य रुका हुआ है। छत्तीसगढ़ का लेवल कांग्रेस सरकार ने नीचे लाने का काम किया है। इधर आपको कैंडी क्रश के लेवल की चिंता है। CRS ने कहा कि 3 दिसम्बर के बाद कैंडी क्रश खेलने के लिए आपके पास समय ही समय होगा।