Amitabh Bachchan injured : अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल, एक्शन सीन के दौरान पसली में लगी चोट
मुंबई। Amitabh Bachchan injured महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए बिग बी को चोट लगी है। चोट लगने की वजह से शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है। बच्चन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका इलाज चल रहा है।
Amitabh Bachchan injured सोशल मीडिया में दी जानकारी
Amitabh Bachchan injured अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया में हादसे की जानकारी दी है। अभिनेता ने बताया कि हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के ‘project k’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी। यह हादसा एक एक्शन शॉट के समय हुआ। बिग बी को पसली में चोट आई है। अमिताभ बच्चन ने बताया रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है। चोट लगने के बाद शूटिंग भी रोक दी गई है।
फॉलो करें क्लिक करें
हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan injured का सीटी स्कैन किया गया। चेकअप के बाद बिग बी घर वापस आ गए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें पट्टी बांधी हैं और आराम करने की सलाह दी है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो फिलहाल अपने घर जलसा में रेस्ट कर रहे हैं।
मूव करने में दिक्कत
अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan injured इस समय तकलीफ से गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है। मूव करने और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। पूरी तरह से ठीक होने में महानायक को अभी समय लगेगा। उन्हें दवाइयां दी गई हैं। डॉक्टर्स ने कुछ पेन किलर्स भी दी हैं, ताकी उन्हें दर्द से थोड़ी राहत मिल सके।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/sant-ravidas-inspiration-for-social-harmony/