स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Amla Navami 2024 : आज है आंवला नवमी, यहां जानिए पूजन शुभ मुहूर्त , विधि और सामग्री

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Amla Navami 2024 : आज है आंवला नवमी, यहां जानिए पूजन शुभ मुहूर्त , विधि और सामग्रीAkshay navami puja muhurat 2024 : हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी मनाई जाती है. आंवला नवमी को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय नवमी को विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जानी जाती है. साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय नवमी के दिन किया गया पुण्य कभी समाप्त नहीं होता. इस दिन जो भी शुभ कार्य, जैसे- दान, पूजा, भक्ति, सेवा आदि किए जाते हैं, उनका पुण्य कई जन्मों तक प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आंवला नवमी की पूजा, मुहूर्त, विधि, सामग्री और महत्व.Ganga snan date 2024 : गंगा स्नान 15 नवंबर को है या 16, यहां जानिए सही तारीख और मुहूर्तआंवला नवमी तिथि 2024 – Amla navami 2024 dateनवमी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 09, 2024 को 10:45 PMनवमी तिथि समाप्त – नवम्बर 10, 2024 को 09:01 PMपूजा शुभ मुहूर्त 202410 नवंबर को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक.  इसके बाद अपरान्ह 1 बजकर 20 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. आंवला नवमी पूजन सामग्री – Amla navami pujan samagriआंवला नवमी पूजा के लिए हल्दी, कच्चा दूध, कुमकुम, अक्षत, फूल और चंदन चाहिए.आंवला नवमी पूजा विधि – Amla navami puja vidhiआंवला नवमी के दिन महिलाएं सुबह स्नान करके आंवले के पेड़ के नीचे साफ-सफाई करें.इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे पूर्व दिशा में खड़े होकर जल और दूध चढ़ाएं.फिर आंवले के पेड़ के चारों ओर रुई लपेटें और 7 बार परिक्रमा करें.अंत में, आंवले की आरती करके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें.आंवला नवमी महत्व – Significance of amla navamiआंवला नवमी की पूजा उत्तर भारत में प्रमुखता से की जाती है. इस दिन, आंवले के पेड़ के नीचे भोजन पकाया जाता है और परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और देवी अन्नपूर्णा की कृपा भी प्राप्त होती है.(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Significance of amla navami : आंवला नवमी को जो भी शुभ कार्य, जैसे- दान, पूजा, भक्ति, सेवा आदि किए जाते हैं, उनका पुण्य कई जन्मों तक प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आंवला नवमी की पूजा, मुहूर्त, विधि, सामग्री और महत्व.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button