Quick Feed

रोज रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगा लें ये चीज, 7 दिन में गायब हो जाएंगी झुर्रियां और झाइयां

रोज रात को सोने से पहले कोकोनट ऑयल में मिलाकर लगा लें ये चीज, 7 दिन में गायब हो जाएंगी झुर्रियां और झाइयांWrinkles Home Remedies: चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां आना किसी को भी बुरा लग सकता है. हालांकि ये उम्र बढ़ने पर एक सामान्य घटना है, लेकिन कम उम्र झुर्रियां दिखना एक चिंता का विषय है. अगर आप चमकदार त्वचा पाना चाहते हैं और बेहद आसान तरीके ढूंढ़ रहे हैं, तो आपके लिए हम आज एक कमाल का घरेलू उपाय लेकर आए हैं. आपको बस नारियल तेल में एक चीज मिलानी है और फिर कुछ दिनों में ही कमाल देखने को मिल जाएगा. कोकोनट ऑयल को न केवल खाने के लिए उपयोग किया जा सकता है, बल्कि यह एक नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है. ये चेहरे के लिए एक अद्भुत मॉयस्चराइजर और ब्यूटी ट्रीटमेंट है. कोकोनट ऑयल में आप कुछ नेचुरल चीजों को मिला सकते हैं.  हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कोकोनट तेल को मिश्र करके दाग-धब्बों को मिटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.यह भी पढ़ें: बिना चश्मे के नहीं दिखता साफ, तो रोज सुबह 1 महीने तक कर लीजिए ये काम, चश्मा उतना में नहीं लगेगी देरझुर्रियों और झाइयों को कैसे साफ करें | How To Clear Wrinkles And Blemishes2 चमचे कोकोनट ऑयल1 छोटा चमचा नींबू का रसइस तरह लगाएं चेहरे पर:सबसे पहले एक छोटे बाउल में कोकोनट तेल लें.अब, एक नींबू को काट लें और उसके रस को निकालें.नींबू के रस को कोकोनट तेल में मिलाएं और अच्छी तरह से मिला लें.इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.15-20 मिनट के बाद गुनगुना पानी और एक शांत से फेस वॉश से धो लें.इसे रोजाना इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा की चमक बनी रहे.कोकोनट ऑयल और नींबू का रस का यह मिश्रण आपके स्किन डिसऑर्डर और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है. कोकोनट ऑयल स्किन को मोइस्चराइज करने में मदद करता है और नींबू का रस त्वचा का ग्लो बढ़ाने में मदद कर सकता है. इस कॉम्बिनेशन को रेगुलर रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में चमक आएगी और आपके दाग-धब्बे कम हो सकते हैं.ध्यान दें कि हर स्किन टाइप अलग होता है, इसलिए अगर आपकी स्किन पर किसी तरह की एलर्जी या रिएक्शन होती है, तो आपको किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Wrinkles Home Remedy: कोकोनट ऑयल में आप कुछ नेचुरल चीजों को मिला सकते हैं.  हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कोकोनट तेल को मिश्र करके दाग-धब्बों को मिटाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button