स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

ARM Hindi Trailer: साउथ की इस फिल्म के टीजर ने खड़े कर दिए थे रोंगटे, अब आया ट्रेलर तो फैंस बोले- नेक्सट लेवल…

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

ARM Hindi Trailer: साउथ की इस फिल्म के टीजर ने खड़े कर दिए थे रोंगटे, अब आया ट्रेलर तो फैंस बोले- नेक्सट लेवल…Tovino Thomas ARM Hindi Trailer: 2023 में 2018 फेम साउथ एक्टर टोविनो थॉमस की अपकमिंग फिल्म ‘अजयंते रंदम मोशनम’ (ARM) का टीजर आया था, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए थे. लेकिन अब 2024 में टोविनो थॉमस और कृति शेट्टी की ‘अजयंते रंदम मोशनम’ (ARM) का ट्रेलर कई भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रही है. यह फिल्म 3D में होने वाली है, जिसके चलते साउथ की इस फिल्म को देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ‘अजयंते रंदम मोशनम’ (ARM) एक दिलचस्प पीरियड ड्रामा है, जो पीढ़ीगत सम्मान के बारे में बात करती है. डेब्यूटेंट जितिन लाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म सितंबर में ओणम 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अभी तक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. पर फैंस को मूवी का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर को YouTube पर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “अजयंते रंदम मोशनम की लोक कथाओं, पौराणिक व्यक्तित्वों और ढेर सारे एक्शन की रहस्यमय दुनिया में आपका स्वागत है. अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं और रोमांच का हिस्सा बनें! ARM का ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है.”ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, टोविनो एक्टिंग नहीं बल्कि कैरेक्टर को जी रहे हैं. रोंगटे खड़े कर दिए. दूसरे यूजर ने लिखा, मलयालम इंडस्ट्री ने साल के अगले छह महीने बैंग कर दिया है. तीसरे यूजर ने लिखा, डबिंग अच्छी है और बैकग्राउंड भी कमाल का है. बता दें, ट्रेलर को मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है. वहीं कास्ट की बात करें तो टोविन थॉमस,  कृति सेट, ऐश्वर्या राजेश, सुरभि लक्ष्मी, तुलसी जोसेफ, रोहिणी, हरीश उतामन, निस्तर सैत, जगदीश, प्रमोद शेट्टी, अजु वर्गीस, सुधीश फिल्म में नजर आएंगे. 

Tovino Thomas ARM Hindi Trailer: 2023 में 2018 फेम साउथ एक्टर टोविनो थॉमस की अपकमिंग फिल्म ‘अजयंते रंदम मोशनम’ (ARM) का टीजर आया था
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button