स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
खेल
Trending

Australian Open :- जोकोविच ने रचा इतिहास, 10वा ऑस्ट्रलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Austrailian Open: अधुरा रह गया सितसिपास का सपना , जोकोविच ने आसानी से 3 सीधे सेटों में हराया |

Austrailian Open मेन्स सिंगल्स का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ | सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रीस के स्तेफनोस सितसिपास को तीन सेटों में आसानी से हरा दिया और इसी के साथ Australian Open मेन्स सिंगल्स का खिताब रिकॉर्ड 10वी बार अपने नाम किया | रोड लेवर एरीना , मेलबोर्न कोर्ट में लगभग 2 घंटे 50 तक चले मुकाबले में , जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत हासिल की | उन्होंने 6-3 , 7-6 , 7-6 से लगातार सेटों को जीत सितसिपास के सपनो पर पानी फेर दिया | पहले सेट में सितसिपास पर दबदबा बनाकर आसानी से सेट जीतने वाले जोकोविच को अगले दो सेटों में सितसिपास से हलकी चुनौती पेश की और दोनों ही सेट के नतीजे टाई ब्रेकर से तय हुए | इसी के साथ जोकोविच ने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जितने के राफेल नडाल (22) के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Australian Open
Australian Open 2023 विजेता नोवाक जोकोविच

Australian Open जीत के बाद मैदान पर भावुक हुए जोकोविच

जैसे ही जोकोविच ने मैच का अंतिम पॉइंट स्कोर किया वह एकदम से भावुक हो गये , मैच के सीधे बाद वह स्टैंड में उनके परिवार एवं मित्रो के पास पहुंचे और उनसे गले लग भावुक हो गए , वापस आ कर बेंच पर भी काफी देर तक अपने आंसुओ को रोक नहीं सके |

मैच के हाईलाइट्स देखने इस लिंक पर क्लिक करे :- https://ausopen.com/

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने वीसा नहीं दिया था , Australian Open में नहीं ले पाए थे

पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में कोविड पॉलिसीस के चलते जिन खिलाडियो ने वैक्सीन की डोज नहीं ली थी , उन्हें वीसा नहीं दिया था | जोकोविच ने न ही वैक्सीन ली थी न ही लेने के पक्ष में थे , उनके इस रवैय्ये से नाराज हो ऑस्ट्रेलिया ने उनको डीटेन कर दिया था | ठीक एक वर्ष बाद ऑस्ट्रेलिया में लौटकर एवं खिताब जीतकर उन्होंने यह साबित कर दिया की वो क्यों इस खेल के महान खिलाडियों में से एक है |

Udit Bakshi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button