Quick Feed

Baby John Box Office Collection: 8 दिन में घिसट-घिसट कर बजट का आधा भी वसूल नहीं कर पाई वरुण धवन की फिल्म, शर्मनाक कलेक्शन

Baby John Box Office Collection: 8 दिन में घिसट-घिसट कर बजट का आधा भी वसूल नहीं कर पाई वरुण धवन की फिल्म, शर्मनाक कलेक्शनBaby John Box Office Collection: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. क्रिसमस के दिन रिलीज होने और बॉक्स ऑफिस पर लंबा वीकएंड मिलने के बावजूद फिल्म ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया. थेरी के इस रीमेक को रिलीज होने पर मिक्स रिव्यू मिले. अब Sacnilk.com की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बेबी जॉन ने आखिरकार 2025 के पहले दिन ₹35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बेबी जॉन ने रिलीज के आठवें दिन शुरुआती अंदाजे के मुताबिक ₹2.87 करोड़ कमाए. एक्शन थ्रिलर फिल्म को अपने पहले दिन के बाद से अभी तक एक दिन में डबल डिजिट में कलेक्शन नहीं मिली है. अब एक हफ्ते बाद इसकी उम्मीद कम ही लगती है.अपने पहले दिन बेबी जॉन ने ₹11.25 करोड़ का कलेक्शन किया. यह अब तक फिल्म के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन था. दूसरे दिन से इसमें तेज गिरावट देखी गई और वीकएंड के दौरान भी इसमें ज्यादा सुधार नहीं दिखा. कुल कलेक्शन ₹ 35.52 करोड़ है. इसकी तुलना में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बेबी जॉन से बेहतर परफॉर्म कर रही है. पुष्पा 2 ने उसी दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹ 12.63 करोड़ का कलेक्शन किया.बेबी जॉन का रिव्यूएनडीटीवी ने बेबी जॉन को डेढ़ स्टार के साथ निपटा दिया क्योंकि फिल्म की कहानी तो अच्छी थी लेकिन फिर ओवर एक्टिंग का शिकार हो गई. वरुण धवन किसी भी सीन में अपने चेहरे पर सही एक्सप्रेशन और गंभीरता ला ही नहीं पाते. ऐसा लगता है कि जबरदस्ती उन्हें इस तरह के एक्शन अवतार में पेश किया जा रहा है. अगर परफॉर्मेंस के लेवल पर बात की जाए तो फिल्म में केवल कीर्ति सुरेश ही इंप्रेस कर पाती हैं बाकि किसी को देखकर आपको वो खुशी नहीं मिलती.

Baby John Box Office Collection: वरुण धवन की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होती नजर आ रही है. इस फिल्म की कलेक्शन देखकर प्रोड्यूसर एटली के भारी नुकसान साफ दिख रहा है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button