प्रGATI का बजट - छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष का बजट
Quick Feed

Bad Newz Review: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की वेरी बैड फिल्म, पढे़ं बैड न्यूज का मूवी रिव्यू

Bad Newz Review: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की वेरी बैड फिल्म, पढे़ं बैड न्यूज का मूवी रिव्यूBad Newz Movie Review: तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हो गई है. फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है और आनंद तिवारी को एक एक्टर के तौर पर पहचाना जाता है. बैड न्यूज करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है जिसने पहले अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज बनाई थी, फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया था. अब करण जौहर ने एक बार फिर इसी सीरीज की एक फिल्म बनाने की कोशिश की और कहानी में ट्विस्ट डालने की कोशिश की. लेकिन यहीं सारा लोचा हो गया. फिल्म में एक संवेदनशील विषय को उठाया गया, लेकिन जिस बचकाने तरीके से फिल्म को पेश किया गया और दर्शकों की समझ पर जिस तरह वार किया गया, वह बहुत ही क्रूर है.बैड न्यूज की कहानीबैड न्यूज की कहानी की बात करें तो इसमें एक दिल्ली का लड़का है विक्की कौशल. दिल्ली की लड़की है जो शेफ है और ये है तृप्ति डिमरी. अब दिल्ली का लड़का है और पंजाबी है और करण जौहर की फिल्म है तो वह लड़कियों की कदर तो कतई नहीं करेगा. फिर वो मां का लाड़ला भी होगा. फिर वो किसी चीज को सीरियसली भी नहीं लेगा ऐसा ही विक्की है. तृप्ति और विक्की मिलते हैं, चट मुलाकात और पट शादी हो जाती है. फिर तलाक हो जाता है. फिर तृप्ति एमी विर्क से मिलती है. फिर तृप्ति की प्रेग्नेंसी खबर आती है. अब इसी गुड न्यूज में बैड न्यूज छिपी हुई है और यही फिल्म कहानी है. हंसी ठट्ठे के चक्कर में एक गंभीर विषय की फजीहत कर दी. फिल्म में दबकर मेलोड्रामा डाला गया, स्टीरियोटाइप चीजें दिखाई गईं और कुल मिलाकर करण जौहर ने वो सब दिखाया जिसके लिए वो फेमस रहे हैं. बैड न्यूज में एक्टिंगबैड न्यूज में एक्टिंग के नाम पर तो कहर बरपाया गया है. कोई भी सितारा अपने किरदार में फिट नहीं हो पा रहा है. एक्सप्रेशन तो पकड़ने की बात ही छोड़ दीजिए. एमी विर्क पूरी तरह से इस रोल में मिस फिट हैं और यही लगता है कि गुड न्यूज में दिलजीत दोसांझ को लिया गया था और इसलिए एक पंजाबी एक्टर को कास्ट करना तो उन्होंने एमी विर्क को ले लिया. तृप्ति डिमरी का भी हाथ एक्टिंग के मामले में तंग है और कहीं-कहीं आउट नजर आती हैं. विक्की कौशल को तो छोड़ ही दीजिए, वो इतने इमोशन डाल दे रहे हैं कि कैरेक्टर से ही बाहर हो जा रहे हैं.बैड न्यूज का डायरेक्शनआनंद तिवारी को एक एक्टर के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने करण जौहर के साथ मिलकर बैड न्यूज का जिम्मा लिया. लेकिन उन्होंने निराश किया क्योंकि फिल्म का विषय अच्छा उठाया था लेकिन कहानी खराब रही. ट्रीटमेंट उससे भी खराब और निर्देशन में कोई दम ही नहीं थी. बैड न्यूज वर्डिक्टतृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की बैड न्यूज उनके फैन्स एक बार जरूर देख सकते हैं. लेकिन जो लोग फिल्म को दिमाग से देखते हैं और हंसी के साथ कुछ लॉजिक तलाशते हैं. उन्हें निराश हो सकती है. फिल्म की लेंथ तो रोंगटे खड़े कर सकती है.रेटिंग: 2/5 स्टार डायरेक्टर: आनंद तिवारीकलाकार: तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क 

Bad Newz Movie Review: 19 जुलाई को विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button