स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

अगले महीने इस दिन घर आने वाले हैं बप्पा, यहां जानें गणेश चतुर्थी की सही डेट, मुहूर्त और भोग

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

अगले महीने इस दिन घर आने वाले हैं बप्पा, यहां जानें गणेश चतुर्थी की सही डेट, मुहूर्त और भोगGaneshotsav 2024 Date And Muhurat: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. जैसा कि नाम से पता चलता है, ये पूरा पर्व प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान गणेश का समर्पित होता है. पूरा उत्सव 10 दिनों तक चलता है और इन दिनों में भक्त बप्पा को तरह-तरह के भोग लगाते हैं और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद ग्रहण करते हैं. मान्यता है कि, बप्पा इन दिनों में की गई आराधना से अपने भक्तों की हर मनोकामना जल्दी पूरी करते हैं. इस वर्ष यह उत्सव 7 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, यहां जानिए पर्व की सही तिथि और मुहूर्तगणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 06 सितंबर, 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट से होने जा रही है और इस तिथि का समापन 07 सितंबर की शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा. उदया तिथि 07 सितंबर को है, ऐसे में गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार, 07 सितंबर को ही मनाया जाएगा. इस दिन गणेश पूजा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.भगवान गणेश की पूजा विधिगणेश चतुर्थी के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठें और स्नानादि से निवृत्त हो जाएं.घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगा जल का छिड़काव कर इसे पवित्र करें.इसके बाद भगवान गणेश को प्रणाम करें और तीन बार आचमन करें.अब गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.बप्पा को वस्त्र, जनेऊ, चंदन, दूर्वा, अक्षत, धूप, दीप, पीले पुष्प और फल अर्पित करें.ध्यान रहे पूजा के दौरान भगवान गणेश को 21 दूर्वा जरूर चढ़ाएं.बप्पा को दूर्वा अर्पित करते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि’ मंत्र का जप जरूर करें.भगवान को लड्डू और मोदक का भोग लगाएं. पूजा के बाद भगवान गणेश की आरती कर प्रसाद का वितरण करें.अंत में पूजा में हुई भूल के लिए क्षमा याचना करें. गणेश चतुर्थी पर किन चीजों का भोग लगाएंगणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को भोग लगाने की परंपरा है. यहाँ कुछ विशेष चीजें हैं जो आप भगवान गणेश को भोग लगाने के लिए बना सकते हैं:1. मोदक: मोदक भगवान गणेश का प्रिय भोग है. आप चावल के आटे और गुड़ से मोदक बना सकते हैं.2. लड्डू: लड्डू भगवान गणेश को बहुत प्रिय है. आप बेसन, गुड़ और घी से लड्डू बना सकते हैं.3. श्रीखंड: श्रीखंड एक पारंपरिक भोग है जो भगवान गणेश को बहुत प्रिय है. आप दही, चीनी और इलायची से श्रीखंड बना सकते हैं.4. फल: भगवान गणेश को फल बहुत प्रिय हैं. आप उन्हें सेब, केला, अंगूर आदि फलों का भोग लगा सकते हैं.5. गुड़ और चना: भगवान गणेश को गुड़ और चना बहुत प्रिय है. आप उन्हें गुड़ और चने का भोग लगा सकते हैं.6. धूप और दीप: भगवान गणेश को धूप और दीप भी बहुत प्रिय हैं. आप उन्हें धूप और दीप जलाकर भोग लगा सकते हैं.इन चीजों को बनाकर भगवान गणेश को भोग लगाएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.

हर साल गणेश उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. पूरे 10 दिनों के लिए बप्पा को अपने घर लाकर उनकी विधि विधान से पूजा की जाती है. इस उत्सव का बड़ा रूप खास तौर पर महाराष्ट्र में देखने को मिलता है.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button