स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

नई दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress में घमासान, जानिए सभी उम्मीदवारों के नाम

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress में घमासान, जानिए सभी उम्मीदवारों के नामDelhi Election 2025: दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को है. वहीं मतगणना 8 फरवरी है. जाहिर है वक्त कम है और राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए काम बहुत ज्यादा. हर दल और उम्मीदवार अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. कोई अपने काम गिना रहा है तो कोई विरोधियों के झूठे वादों की लिस्ट दिखा रहा है. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल AAP, BJP और Congress के बीच ही है. तीनों ही दल वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए रेवड़ियों का एलान पर एलान कर रहे हैं. चाहे चुनाव बाद महिलाओं को कैश देने का वादा हो या बिजली-पानी फ्री देने का. तीनों ही दल एक से बढ़कर एक वादे जनता से कर रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता किस पर भरोसा करती है और दिल्ली की कुर्सी पर किसे काबिज करती है. यहां जानिए नई दिल्ली जिले की 10 सीटों का रण…कौन-कौन उम्मीदवार, कौन सी हैं सुरक्षित सीटें… सब कुछ…विधानसभाAAP उम्मीदवारBJP उम्मीदवारCongress उम्मीदवारपटेल नगर (एससी)प्रवेश रत्नराज कुमार आनंदकृष्णा तीरथमोती नगरशिव चरण गोयलहरीश खुरानाराजेंद्र नामधारीराजेंद्र नगरदुर्गेश पाठकउमंग बजाज विनीत यादवग्रेटर कैलाशसौरभ भारद्वाजशिखा रायगर्वित सिंघवीमालवीय नगरसोमनाथ भारतीसतीश उपाध्यायजितेंद्र कुमार कोचरकरोल बाग (एससी)विशेष रविदुष्यंत कुमार गौतम राहुल धानकदिल्ली कैन्टवीरेंद्र कादियानभुवन तंवरप्रदीप कुमार उपमन्यूकस्तुरबा नगररमेश पहलवान नीरज बसोयाअभिषेक दत्तनई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्मासंदीप दीक्षितआरके पुरमप्रमिला टोकसअनिल शर्माविशेष टोकसअब देखना ये है कि तीनों दलों में से जनता किस पार्टी पर भरोसा करती है. 

Delhi Election 2025: दिल्ली सात जिलों में बंटी है. इन सभी सात जिलों में 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. यहां जानिए नई दिल्ली की 10 सीटों का रण कैसा है…कौन-कौन से उम्मीदवार है….
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button