स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशराजनीतिरायपुर संभाग

bemetara biranpur violence : बिरनपुर की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर में बंद का असर, VHP के आह्वान पर समाज संगठित

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

बोल छत्तीसगढ़। bemetara biranpur violence “छत्तीसगढ़ बंद” बेमेतरा में युवक की हत्या और सांप्रदायिक दंगे के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने आज (10 अप्रैल) प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान किया है। जिसका छत्तीसगढ़ समेत राजधानी रायपुर में असर देखने को मिल रहा है। गुढ़ियारी, आमापारा, गोलबाजार, टिकरापारा सहित रायपुर के कई इलाकों में लोगों ने समर्थन देते हुए दुकाने बंद रखी हैं।

bemetara biranpur violence रायपुर में दुकानें बंद

bemetara biranpur violence कई स्थानों पर दुकाने खुली थी मगर VHP, BjP के कार्यकर्ताओं के विनम्र आग्रह पर दुकान संचालकों ने समर्थन देते हुए दुकानें बंद की। प्रदेश के कई जिलों में इस बंद को व्यापक समर्थन मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के बंद को साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में साहू समाज के एक युवक की मौत हुई थी। बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर में जहां हिंसा हुई है, वहां साहू समाज की आबादी ज्यादा है, लिहाजा जिले भर के साहू समाज के पदाधिकारी गांव पहुंच गए हैं। और साहू समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

bemetara biranpur violence वहीं छत्तीसगढ़ बंद के चलते रायपुर में कई स्कूलों में छुट्टी देकर बच्चों और स्टाफ को घर भेज दिया गया है। रायपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी नागरिक को परेशानी होगी तो स्थानीय थाना प्रभारी से या जिला कंट्रोल रूम (9479191099) से संपर्क किया जा सकता है।

ASP रायपुर अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि VHP के द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस बल हर क्षेत्र में तैनात है। अभी तक किसी तरह की घटना की खबर नहीं है। चक्काजाम होने की ख़बर है जिसके लिए हमने रूट डायवर्जन और उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की है।

bemetara biranpur violence जानकारी के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद ने जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा चौक, भाठागांव चौक और फाफाडीह चौक में चक्कजाम करेगी।

जानिए पूरा मामला

बेमेतरा पुलिस के अनुसार 8 अप्रैल 2023 को ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमें दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू (22 वर्ष) की हत्या हो गई। थाना साजा में अपराध दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि लव जिहाद के विरोध के कारण युवक की हत्या हुई है।

इसे भी पढ़े- बेमेतरा में हिन्दू युवक की निर्मम हत्या, VHP द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का एलान,11 आरोपी गिरफ्तार

bemetara biranpur violence
bemetara biranpur violence के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद

चेम्बर ऑफ कॉमर्स अनिर्णय की स्थिति में

bemetara biranpur violence चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी और अन्य पदाधिकारियों ने कल फैसला किया था कि चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश बंद कराने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में है। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि किसी भी प्रदेश व्यापी बंद का समर्थन लेने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स को 72 घंटे पहले सूचित करना चाहिए ताकि उस पर सर्व सम्मत फैसला लिया जा सके।

फॉलो कारों क्लिक करो

छत्तीसगढ़ बंद
छत्तीसगढ़ बंद के समर्थन में बीजेपी का रैली

उधर चेंबर के इस फैसले पर भाजपा , आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि हिंदू समाज जागृत हो गया है और वह प्रदेश बंद का समर्थन कर रहा है लेकिन चेंबर से ऐसे फैसले की उम्मीद नहीं थी। 

पूर्व विधायक सुन्दरानी का बयान

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रहे, भाजपा नेता श्री चंद सुंदरानी ने कहा कि कोई भी घटना बताकर नहीं आती। अगर किसी की हत्या हुई है और हिंदू समाज उससे आहत है तो बंद का समर्थन करना था। इसके लिए 71 घंटे पहले सूचना देने का हवाला देना यह दर्शाता है कि चेंबर सरकार के दबाव में है। उसे हिन्दू समाज की भावनाओं से कोई लेना देना नही है। प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दबाव में फैसला कर रहे हैं।

सुंदरानी ने कहा कि जब वे प्रदेश अध्यक्ष थे और उनकी भाजपा की रमन सरकार थी तो तीन मौके ऐसे आए थे जब मात्र 12 घंटे के अंदर ही हमने प्रदेशवापी बंद का फैसला किया था जो सफल रहा था। था। छत्री हत्यकांड का उदाहरण देते हुए सुंदरानी ने कहा कि इसमें किसी ने समर्थन भी नहीं मांगा था, फिर भी हमने 3 घंटे के अंदर फैसला करते हुए व्यापारियों के हित में प्रदेश बंद कराया था। 

सुंदरानी ने कहा कि चेंबर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने एक पत्र लिखकर व्यापारियों से व्यापार बंद रखने की अपील की है और प्रदेश बंद को समर्थन दिया है। इसे मालूम पड़ता है कि प्रदेश बंद को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स में फूट पड़ गई है। व्यापारियों और चैम्बर पदाधिकारियों का एक गुट अजय भसीन के साथ खड़ा है। दूसरी तरफ श्रीचंद सुंदरानी आज सुबह सबेरे गोल बाजार स्थित इलाके में पहुंचकर व्यापारियों से प्रदेश बंद का आग्रह किया और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाएं। 

छत्तीसगढ़ बंद को लेकर अमर परवानी का बयान

चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद की अपील की है, जिसका समर्थन चैंबर आफ कामर्स से मांगा गया। चैंबर के प्रावधानों के अंतर्गत बंद के समर्थन के लिए कम से कम 72 घंटे के अंतर्गत पूर्व सूचना पर  कार्यकारिणी एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक आमंत्रित की जाती है, जिसके बाद बंद पर निर्णय लिया जाता है। चूंकि विश्व हिंदू परिषद् ने 24 घंटे से भी कम समय पहले बंद के लिए समर्थन मांगा है, लिहाजा चैंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अभी अनिर्णय की स्थिति में हैं। 

चैंबर आफ कामर्स ने राज्य सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ एक शांति प्रिय राज्य हैं। ऐसे सांप्रदायिक दंगों से प्रदेश के शांत वातावरण में व्याधि पहुंचती है। इसलिए भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृत्ति ना हो। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button