Exclusive
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, PMGKAY योजना के तहत अब पांच साल तक मिलेगा फ्री राशन…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
BREAKING : केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच वर्ष तक बढ़ाने पर अपनी मुहर लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 नवंबर, 2023 को देर शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल तक के लिए एक्सटेंशन देने पर मंजूरी दे दी। तहत मुफ्त राशन स्कीम को फिर से आगे बढ़ा दिया है।
अब लोगों को आने वाले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन योजना का लाभ मिलने जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा मुफ्त राशन स्कीम को आगे बढ़ाए जाने के इस फैसले से देशभर के कुल 81 करोड़ लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत 30 जून 2020 को की गई थी। इस योजना के तहत गरीब लोगों को हर महीने 5 किलो चावल या गेंहूं बिना किसी शुल्क के मिलता है। छ्त्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के समय पीएम मोदी ने इस योजना को आगे बढ़ाने की बात कही थी। अब इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है।
PMGKAY में नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने की प्रक्रिया
PMGKAY के तहत मुफ्त राशन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद सबसे पहले अपनी एक लॉगिन आईडी बना लें. अगर पहले से आईडी है तो लॉगइन करें.
- अब होम पेज पर नए सदस्य को जोड़ने के विकल्प पर जाएं, इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जाएगा. इसमें नए सदस्य की सभी जानकारी भरें.
- अब फॉर्म के साथ सभी जरूरी कागजात की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करते हुए और सबमिट करें.
- इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इससे पोर्टल में अपने फॉर्म की ताजा स्थिति ट्रैक कर पाएंगे.
- फॉर्म और दस्तावेज की जांच में सब ठीक होने पर फॉर्म स्वीकार हो जाएगा और राशन कार्ड डाक के जरिए आपके घर आएगा.
- यदि आप यह प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी सीएससी (CSC) / जनसेवा केंद्र से भी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.