Bihar board 12th Result 2025 Topper List: इस साल 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें तीनों स्ट्रीम की टॉपर लिस्ट
Bihar board 12th Result 2025 Topper List: इस साल 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें तीनों स्ट्रीम की टॉपर लिस्टBihar board 12th Result Topper List: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com एवं interbiharboard.com पर परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके अलावा NDTV India पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ स्टूडेंट्स टॉपरों के नाम भी चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी और साकिब ने टॉप किया है. पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.Bihar Inter साइंस टॉपरप्रिया जयसवाल 484 नंबर हासिल किए हैं. आकाश कुमार को 480 अंक मिले हैंरवि कुमार को 478 अंक मिले हैं.अनुप्रिया 477 नंबर मिले हैं.प्रशांत कुमार को 477 अंक मिले है.अतुल कुमार मौर्य को कैमूर को 476 अंक मिलेअंकित कुमार को 476 अंक मिले आर्ट्स टॉपरअंकिता कुमारी वैशाली 473 मार्क्स और 94.61 प्रतिशतशाकिब शाह बक्सर 473 नंबर हासिल किए और 94.61 प्रतिशतअनुष्का कुमारी मुजफ्फरपुर 471 नंबर हासिल कि हैं रोकैया फातिमा बेगुसराय 471 मार्क्स आरती कुमारी 470 नंबरसानिया कुमारी 470 नंबरअंकित कुमार 470 नंबरकॉमर्स टॉपर्स लिस्टरौशनी कुमारी 475 नंबरसृष्टि कुमारी, 471 अंक मिलेनिशांत राज 471 अंक मिलेनिधि शर्मा 470 अंक मिलेअदिति सोनकर 470 अंक मिलेअंशू कुमारी 469 अंक मिलेटॉपरों के मिलेगा ये इनामबिहार बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से लाखों नकद मिलते हैं. पहला स्थान लाने वाले टॉपर को 2 लाख रुपये मिलेंगे. पहले ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपये ही मिलता था.दूसरे टॉपर को डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे. पिछले साल तक 75,000 रुपये ही मिलता था.तीसरा स्थान लाने वाले टॉपर को 1 लाख रुपया दिया जाएगा. पहले 50,000 रुपये ही मिलता था.चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले टॉपर्स को 30,000 रुपये मिलेंगे. इनकी ईनाम राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.ये भी पढ़ें-Bihar board 12th Result 2025 QR Code: फोन से स्कैन करें QR कोड, आसानी से देखें बिहार इंटर का रिजल्ट