Uncategorized

भाजपा ने किया तेंदूपत्ता संग्रहण को बढ़ाने की घोषणा, हर संभाग में खुलेंगे सिम्स…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होनी है. इससे ठीक 4 दिन पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया है.

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. छत्तीसगढ़ की राजनीति में किसान अहम माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि किसान जिसके साथ जाते हैं. राज्य में उसी की सरकार बनती है. अमित शाह ने घोषणा पत्र में कहा कि हम तेंदूपता संग्रहण को भी बढ़ाने का वादा करते है. तेंदूपत्ता संग्रहण पर 5500 रुपए प्रति बोरा देंगे .

अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा. चरणपादुका योजना फिर से शुरू होगी . राज्य के हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (सीआइटी) का निर्माण होगा.

इसके साथ ही भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सेहत का भी ध्यान रखा है. छत्तीसगढ़ में 10 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा. सस्ती दवाई के लिए पूरे प्रदेश में 500 नए जन औषधि केन्द्र खोले जाएंगे.

Bol CG Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button