Bjp-Congress: खडगे के बयान पर अरुण साव का पलटवार, कहा 9 साल में..
बोल छत्तीसगढ़, रायपुर। Bjp-Congress: कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा ,भारत देश का विकास कांग्रेस को पसंद नहीं आता। 55 साल सत्ता में रहते हुए कांग्रेस न देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर पाई, ना देश का विकास कर सकी,आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश तेज गति से विकास कर रहा है पिछड़े ,वंचित, शोषित व्यक्ति के जीवन में सुधार हो रहा है तो कांग्रेस को पेट में दर्द हो रहा है क्योंकि कांग्रेस ने लोगों को हमेशा गरीबों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है उनका विकास कभी नहीं चाहा।
अरुण साव ने कहा 55 साल के शासन में कांग्रेस गरीबों को न घर दे पाई ,न बिजली दे पाई ,न घर में नल दे पाई, न गैस का कनेक्शन दे पाई ,न शौचालय दे पाई, न के खाते खुलवा सकी ना उन्हें राशन दे सकी, न 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दे सकी, मोदी सरकार में केवल 9 वर्षों में गरीबों को यह सब कुछ मिल चुका है देश के गरीबों के जीवन स्तर में हो रहे सुधार से कांग्रेस बेहद दुखी है क्योंकि उन्होंने गरीबों को हमेशा वोट बैक बनाकर इस्तेमाल किया है। Bjp-Congress
अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन और आसमान का अंतर रहा है, इंदिरा गांधी के समय से नारे सुनते आए है गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ, लेकिन कांग्रेस ने 55 सालों में अपने नारे के विपरीत गरीबों का शोषण किया है अगर खड़गे जी और कांग्रेस पार्टी को गरीबों की जरा सी भी चिंता है तो 16 लाख गरीबों का मकान छीनने वाले कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करते जाएं।
I would like to thank you for the efforts youve put in penning this blog. I am hoping to view the same high-grade blog posts from you in the future as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my very own blog now 😉
A fascinating discussion is worth comment. I think that you ought to write more on this subject matter, it might not be a taboo subject but typically folks dont speak about such topics. To the next! Best wishes!!