स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Uncategorized

छत्तीसगढ़ से अपराध मिटाने बुलडोजर चलाना पड़ेगा न मेरे भाई- लैलूंगा के युवा से अरुण साव

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार धुआंधार दौरा कर रहे हैं। दुर्ग विधानसभा, अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए अरुण साव लैलूंगा पहुंचे। उनके दौरे से कार्यकर्ताओं के मन में काफी बदलाव और अपनेपन का भाव दिख रहा है।

अपने दौरे को लेकर bjp प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पिछले दिनों रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश और सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम किया गया। इस आंदोलन ने सभी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। सभी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प पूर्वक योगदान दिया। कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे। उनके साथ अपनेपन के भाव के साथ जुड़ाव बना रहे। इस दृष्टि से यह दौरा हो रहा है।

बुलडोजर को लेकर दूसरा वीडियो वायरल

हाल ही में बुलडोजर वाले बयान से bjp प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पूरे देश में सुर्खियां बटोरी। देश का हर हिंदूवादी नेता को बुलडोजर वाला बयान पसंद आया। छत्तीसगढ़ के कवर्धा,सुकमा, रायपुर के संतोषी नगर और बिरनपुर में जो स्थिति निर्मित हुई। उससे जोड़कर बुलडोजर वाले बयान को सही ठहराया जा रहा है। साध्वी प्राची सहित तमाम हिंदूवादी नेताओं ने वीडियो शेयर किया।

इस दूसरे वायरल वीडियो को लेकर अरुण साव जी ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं के मन में जो शंका है उसे दूर करना मेरा एक कर्तव्य है। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं यह नही चाहूंगा कि हमारे कार्यकर्ता के मन में किसी भी प्रकार का संशय हो। अरुण साव ने बताया कि एक युवा मित्र ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलेगा या नही चलेगा इस जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलवाना है न तो इस कांग्रेस सरकार को बदलना है। ये जो छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। इसे शांति का गढ़ बनाना है तो बुलडोजर चलाना ही पड़ेगा।

ये कहावत है लातों के बहुत बातों को नही मानते इसलिए बुलडोजर तो चलाना पड़ेगा मेरे भाई। छत्तीसगढ़ से अपराधियों को भगाना है तो बुलडोजर का भय जरूरी है।

जातिवाद से किस प्रकार लड़ेंगे

सावल– वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में जातिवाद हावी है। सभी समाज के लोग सत्ता में अपने समाज का वर्चस्व स्थापित हो यह प्रयास कर रहे हैं।

जवाब– प्रश्न का जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा कि BJP सबका साथ सबका विकास इस मंत्र को लेकर कार्य करने वाली पार्टी है।

इसके लिए सभी समाजों में जाना हो रहा है। सनातन संस्कृति के रूप में हम सभी लोगों में एकात्मता का भाव निर्मित हो। यह प्रयास जारी है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button