Car Accident : नई कार की पूजा कराकर लौटते समय हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर
बालोद। Car Accident बालोद जिले में मंदिर में नई कार की पूजा कराकर लौटते समय भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 अन्य को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Car Accident डोंगरगढ़ बम्बलेश्वरी मंदिर से लौटते समय हादसा
नई कार खरीदने के बाद डोंगरगढ़ बम्बलेश्वरी मंदिर परिवार के साथ कार की पूजा कराने गए हुए थे। मंदिर से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई हैं। ये दुर्घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की है।
फॉलो करें क्लिक करें
मवेशी को बचान के चक्कर में गई जान
जानकारी के अनुसार, डौंडी ब्लाक के गीधाली गांव निवासी चम्पालाल साहू ने एक दिन पहले ही नई कार खरीदी थी। कार खरीदने के बाद परिवार के लोग डोंगरगढ़ मां बम्बलेश्वरी मंदिर कार का पूजा कराने गये हुए थे। बताया जा रहा है कि मंदिर से लौटते वक्त तेज रफ्तार कार के सामने अचानक मवेशी आ गए। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक से जा भिड़ी।
कार के उड़े परखच्चे
इस भिड़ंत में नई कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चम्पालाल साहू, सहित उनकी मां अहिल्याबाई और चम्पालाल की बेटी खुशबू साहू की मौत हो गई। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्यों को चिंताजनक हालत में राजनांदगांव मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़े- Dantewada Naxli Hamla अरनपुर के नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, CM भूपेश व EX CM रमन ने दी श्रद्धांजलि