स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Celebrity MasterChef: शो में बजेगी शहनाई! फराह खान करवा रहीं इस कंटेस्टेंट से शेफ विकास का रिश्ता पक्का

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Celebrity MasterChef: शो में बजेगी शहनाई! फराह खान करवा रहीं इस कंटेस्टेंट से शेफ विकास का रिश्ता पक्कापॉपुलर कुकिंग कंपटीशन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का जोश दिन-ब-दिन आई होता जा रहा है. बीते एपिसोड में जहां जजेज ने एक्ट्रेस उषा नंदकर्णी का खाना ना चखकर शो का पारा हाई कर दिया था तो आज वही जज शो में शादी का माहौल बना रहे हैं. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज और कोरियोग्राफर फराह खान किचन में शहनाई बजवाने की तैयारी में हैं. फराह सेलेब्स किचन में पहुंचीं और शादी की बात छेड़ दी. बता दें, पिछले एपिसोड में फराह खान खुद को रिश्ता पक्का कराने वाली बुआ घोषित कर चुकी हैं. अब फराह को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में मैच मेकर माना जा रहा है.किसका रिश्ता पक्का करा रहीं फराह खान?सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड में शेफ कुणाल कपूर को बतौर गेस्ट देखा गया था. एक्टर ने सेलेब्स किचन में सभी कंटेस्टेंट को सर्दी में इस्तेमाल होने वाली चीजें (Ingredients) से डिश बनाने को कहा था. इतना सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपना चूल्हा-चौका करने लगते हैं और इतने में विकास खन्ना और फराह खान कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के पास जाते हैं. वहीं, फराह एक्ट्रेस से तुरंत पूछती है शादी कब है? इस पर तेजस्वी शॉक्ड होती हैं और कहती हैं, है भगवान अभी बहुत समय है’.इसके बाद फराह बोलती हैं, मैं करण कुंद्रा की बात नहीं कर रही हूं’. फिर फराह, विकास की ओर नजर करती हैं और कहती हैं मैं यहां की बात कर रही हूं, मैं यहां रिश्ता लेकर आई हूं’. फराह की बात सुन विकास और तेजस्वी दोनों हैरान हो जाते हैं. तेजस्वी कहती है, ‘मैं विकास सर को अपना गुरु मानती हूं’. वहीं विकास इस पर कुछ ना बोलते हुए बस रेसिपी के बारे में पूछते रहते हैं.फराह खान बजवाकर रहेंगी शहनाई?फराह खान यहीं नहीं रुकीं. वह तेजस्वी की शहनाई बजवाने के प्लान से आई थीं. फराह ने आगे कहा, ‘कुछ भी कर लो शेफ विकास बार-बार घूमकर खाने पर ही आ जाते हो, मैं तो रोमांस का अच्छा एंगल लाई थी, लेकिन, तुमने खीर में नमक डालने का काम कर दिया’. फराह फिर से विकास और तेजस्वी की टांग खींचती हैं और कहती हैं, ‘अगर खाने की बात खत्म हो गई हो तो शहनाई की बात कर लें?. फराह की यह बात सुन फिर से दोनों हंसने लग जाते हैं. फराह दोनों को बोरिंग बोलकर वहां से चली जाती हैं. बता दें, 53 साल के विकास खन्ना की आज तक शादी नहीं हुई है. हालांकि उनका तीन बार रिश्ता पक्का हुआ था.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज और कोरियोग्राफर फराह खान किचन में शहनाई बजवाने की तैयारी में हैं. फराह सेलेब्स किचन में पहुंचीं और शादी की बात छेड़ दी. बता दें, पिछले एपिसोड में फराह खान खुद को रिश्ता पक्का कराने वाली बुआ घोषित कर चुकी हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button