तिल्दा नेवरा में चल रहे शिव महापुराण कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से बोल छत्तीसगढ़ के संपादक दिलीप वर्मा ने की खास चर्चा

दिलीप वर्मा, तिल्दा नेवरा। शिव महापुराण अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सवाल के जवाब में कहा की महादेव की कृपा है सावन और अधिक मास चल रहा है और युवा पीढ़ी भी भगवान शिव शंकर से जुड़ रहे हैं ,साथ ही आज की भीड़ के बारे में उन्होंने कहा शंकर भगवान के भक्तों का प्रभाव था और हमें भी पता चला कि रेलवे स्टेशन में भी हजारों लोग हैं , तिल्दा का नगर शहर बस्ती में बसा है और तीर्थ का यह एक स्वरूप है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

उन्होंने कहा बहुत अच्छी व्यवस्था यहां के प्रशासनिक अमले के द्वारा की गई है ,साथ ही तिल्दा जैसे शहर में आयोजन कर्ता समाजसेवी युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल के बारे में उन्होंने कहा घनश्याम अग्रवाल को भगवान शिव शंकर के प्रति उनका भाव है उनके परिवार में भाव है और आराधना का आनंद है, और यजमान परिवार के भाव के कारण ही आज तिल्दा नेवरा नगरी में शिव महापुराण कथा आयोजित हुई है।
वही 7 अगस्त को आखरी दिन सुबह 8 बजे से कथा आयोजित होगी।
वहीं आज लाखों लोग कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान किया। हजारों लोग कथा स्थल नही पहुंच पाए, नही सुन पाए, 5 से 7 किलोमीटर के दायरे में गाड़ियों का काफिला था।