ऐ माँ जनसेवा समिती ने किया एम्स में भोजन प्रसाद का वितरण, सेवा कार्य अनवरत जारी


रायपुर। राजधानी के एम्स अस्पताल में छत्तीसगढ़ सहित आसपास के राज्यों से आने वाले मरीज परिवारों के लिए श्याम मित्र महिला मण्डल सेवा कार्य में लगी हुई है। समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार 7 अगस्त 6:21 बजे सांध्यकालीन भोजनप्रसाद वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से एम्स हॉस्पिटल में ईलाज करवाने आये जरूरतमंद मरीजों एवं उनके परिजनों के लिये भोजनप्रसाद एवं खीर-पूड़ी, मीठा फल, बाम पेस्ट, साबुन, समोसा, बिस्किट, चाकलेट का वितरण किया गया।


यह सेवा कार्य हमेशा चलते रहता है। समिति के सेवा कार्य से प्रभावित हो कर शहर के लोग इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
यदि आप भी इस नेक कार्य में सहयोग देना चाहते हैं। समिति से जुड़ना चाहते हैं तो इस नम्बर 073148 51515 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
भोजन प्रसाद वितरण के दौरान समिति के संगीता सरावगी ,खुशबू केडिया,राजश्री,निधि,ज्योति, मिथिलेश,रश्मी, बिंदिया, संतोष औऱ अन्य साथी उपस्थित थे।