भ्रष्टाचार का छत्तीसगढ़ मॉडल : MLA Pramod Sharma से किसने मांगी 5 लाख की घूस, सदन में लगाए गंभीर आरोप


रायपुर। MLA Pramod Sharma विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने मंगलवार को सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया। सदन में प्रमोद शर्मा ने कहा कि, उन्होंने पिस्टल लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उनसे भी पांच लाख रुपए घूस की मांग की गई। विधायक तक को छोड़ नहीं रहे।
ईडी के छापे के बाद शराब बिक्री में वृद्धि- MLA Pramod Sharma
इसके अलावा MLA Pramod Sharma ने सरकार पर शराब बिक्री में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जब ईडी की रेड पड़ी तो बलौदाबाजार में शराब की बिक्री प्रति दिन एक करोड़ हो गई, पहले 50 से 55 लाख रुपए थी। ना होली है ना दिवाली तो शराब बिक्री कैसे बढ़ गई। ईडी का तो स्वागत करना चाहिए कि राजस्व बढ़ गया है।
फॉलो करें क्लिक करें


विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कहां गई ? यहां सरकार नहीं चल रही है दुकान चल रही है। छत्तीसगढ़ में एक दुकान है जहां पर प्रमोशन के नाम पर पदोन्नति के नाम पर ट्रांसफ़र के नाम पर धंधा हो रहा है और इसकी पूरी फीस भी निर्धारित है। ट्रांसफर कराने का रेट है।
छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के मामले में मॉडल
MLA Pramod Sharma ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ मॉडल, हिंदुस्तान के लिए सही में मॉडल है, लेकिन यह विकास के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के मामले में मॉडल है। मुख्यमंत्री के पास ऊर्जा विभाग है। कोई टेंडर हो, MD के द्वारा 5 प्रतिशत के बिना ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़े- Mohan Markam ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, मंत्री चौबे ने कहा- करेंगे कार्रवाई
An interesting discussion is worth comment. Theres no doubt that that you need to write more on this subject matter, it might not be a taboo matter but usually people dont speak about such subjects. To the next! Many thanks!!
I was recommended this website by my cousin. I’m not sure whether this post is
written by him as nobody else know such detailed about
my trouble. You are amazing! Thanks!