chhattisgarh weather : मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश, आकाशीय बिजली की आशंका
रायपुर। chhattisgarh weather मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका है।
विभाग के मुताबिक, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रा रोड बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर तथा इससे लगे जिले शामिल है। इन जिलों में आने वाले 24 घंटो के दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली और ओले गिरने की संभावना है।
फॉलो कारों क्लिक करो
chhattisgarh weather कई स्थानों पर बारिश
प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड चलने की संभावना है।
अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुए। प्रदेश के दुर्ग संभाग में सामान्य से उल्लेखनीय कम, बस्तर में कम तथा शेष संभागों में सामान्य रहे।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गुरुवार को 38.5 सी एआजी बलोदाबाजार में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 सी केवीके डूमरबहर में दर्ज किया गया।
बता दें कि एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है। एक द्रोणिका / हवा की अनियमित गति दक्षिण तमिलनाडू से उत्तर छत्तीसगढ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
इसे भी पढ़े- share market today यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें