छत्तीसगढ़ी फिल्म Darling Pyaar Jhukta Nahi प्रदेश के सिनेमाघरों में, दर्शकों की मांग पर फिर से होगी रिलीज
![Darling Pyaar Jhukta Nahi](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/03/Darling-Pyaar-Jhukta-Nahi.jpg)
![Darling Pyaar Jhukta Nahi](https://bolchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2023/03/Darling-Pyaar-Jhukta-Nahi.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ी सुपरहिट डार्लिंग प्यार झुकता नहीं Darling Pyaar Jhukta Nahi ने प्रदेश में तहलका मचाया था। उस वक़्त कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त भी किये थे। इसी कड़ी में होली के पावन पर्व पर निर्मात्रि, भारती वर्मा,गोल्ड ड्रीम प्रोडक्शन निर्देशक प्रणव झा की फ़िल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं छत्तीसगढ़ी दर्शकों के डिमांड पर 9 मार्च से प्रदेश में रायपुर प्रभात सिनेमा सहित 18 सेंटर्स में बेहतरीन प्रमोशन के साथ रिलीज़ की जा रही है।
Darling Pyaar Jhukta Nahi में कुरैशी व अनिकृति चौहान की जोड़ी
Darling Pyaar Jhukta Nahi फिल्म में फेमस रोमांटिक जोड़ी मन कुरैशी व अनिकृति चौहान की जोड़ी है। इसमें कॉमेडी, एक्शन, इमोशन्स, रोमांस, बेहतरीन सुपरहिट गाने है, जो यूट्यूब में काफी तहलका मचाये थे। पुनः दर्शकों के सामने 9 मार्च प्रदर्शन होगा।
फॉलो करें क्लिक करें
फ़िल्म में सुपर रोमांटिक जोड़ी,सुपर स्टार मन कुरैशी, मेगा स्टार अनिकृति चौहान साथ में प्रसिद्ध यू टूबर कॉमेडी किंग अमलेश नागेश, प्रदीप शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह,अंजलि सिंह,राजनिश झांझी,दिव्या नागदेवा, राजेश वाघमारे, दादू साहू, प्रवीण, जयंती मनहर, हर्षा सहारे, अनिता उपाध्याय जैसे धुरंधर कलाकारों की टीम अपने अभिनय का जलवा दर्शकों के बीच बिखरेगी|