छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

bhupesh bharose ka budget : प्रदेश में खुलेंगे 101 नये आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, 3 मेडिकल कॉलेज, यहां पढ़े बड़ी घोषनाएं

रायपुर। bhupesh bharose ka budget मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कई बड़ी घोषनाएं की है। सीएम बघेल ने बताया कि प्रदेश में 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे। वहीं मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

bhupesh bharose ka budget अम्बेडकर अस्पताल में अस्पताल भवन

bhupesh bharose ka budget डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि (राज्यांश से) दी जाएगी।

सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना

bhupesh bharose ka budget उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन व आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। 5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना की जाएगी। धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान। पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान किया गया है।

अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन किया जाएगा। राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान।

bhupesh bharose ka budget
भूपेश का भरोसे वाला बजट

राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान। कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान।

जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़

नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान। कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी। आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान।
रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्ता युक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान किया गया। विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान।

फॉलो करें क्लिक करें

चालू वर्ष के सकल घरेलू उत्पाद में 8% वृद्धि का अग्रिम अनुमान है।- केंद्र के 4.1% की तुलना में 4.8% दर से वृद्धि का अनुमान है। राज्य की वृद्धि दर केंद्र से अधिक अनुमानित हैं।प्रति व्यक्ति आय 2022-23 में बढ़ोतरी, 1,33,498 रुपए का अनुमान है।

भरोसे का बजट, प्रमुख घोषणाएं

शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।

25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी। 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800,

ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा।

राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि की गई।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार,

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान।

ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान।
खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।

तेलीबांधा फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि का प्रावधान।
राम वन गमन पथ के लिए 2 cr का प्रावधान
रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण में लिए 10 cr का प्रावधान
प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।

23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।

राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।

सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।

नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।

रायपुर में विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी

नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा
रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी
कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 cr का प्रावधान
-बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान

97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान।

झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना।

इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/sant-ravidas-inspiration-for-social-harmony/

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button