Chhattisgarhiya मन के साथ मारपीट, क्रांति सेना करिस कार्रवाई के मांग
बोल छत्तीसगढ़। Chhattisgarhiya मन के साथ मारपीट रायपुर में आए दिन गुंडों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों का जीना बेहद ही मुश्किल हो गया है। जिसकी रोकथाम करने में पुलिस असफल नजर आ रही है। ऐसा ही एक घटना रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र का है।
जहां श्रीरामनगर में खुले में कचरा फेंकने के विवाद को दो चार बदमाशों ने मोहल्ले के ही पूजा यादव और ससुर गंगाराम यादव के ऊपर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस मारपीट व हमले में मुकेश, शुभम श्रीवास्तव एवं अन्य परिवार के लोगों ने इतना मारा की युवती के चेहरे पर काफी गम्भीर चोंटें आई और उनके ससुर के एक हाथ तक तोड़ डाले।
इसकी शिकायत DD नगर पुलिस थाना में किया गया। जिसमे शिकायत के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
Chhattisgarhiya क्रांति सेना के चेतावनी
वहीं इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शिवेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़िया लोगों पर अत्याचार बढ़ा है। बाहर से आये लोग स्थानीय लोगों परेशान करते हैं। मारपीट करते हैं। वहीं सरकार स्थानीय लोगों के खिलाफ ही एकतरफा कार्रवाई करती है।
वर्मा ने कहा कि सरकार को पैसे वालों ने खरीद लिया है। छत्तीसगढ़िया लोगों को केवल सरकार ठगने का काम कर रही है।
शिवेंद्र वर्मा ने कहा कि यदि पुलिस उचित कार्रवाई नही करेगी तो थाने का घेराव किया जाएगा।