रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का 7 मई को होना है. ऐसे में इन दिनों लगातार ही सभी पार्टियों के नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है. सीएम विष्णुदेव साय आज चार लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर भी रहेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय आज प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्र सरगुजा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर और कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम साय तीनों जनसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद सीएम साय कोरबा में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
Back to top button