स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

Confirmed: 6 दिसंबर को ही रिलीज होगी पुष्पा 2 द रूल, मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर दिया बड़ा अपडेट

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Confirmed: 6 दिसंबर को ही रिलीज होगी पुष्पा 2 द रूल, मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर दिया बड़ा अपडेटPushpa 2 The Rule Release Date Confirmed: पुष्पा 2 द रूल उन फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां मेकर्स ने कुछ दिनों पहले अगस्त से दिसंबर में फिल्म को पोस्टपोन कर दिया था तो वहीं दिसंबर से भी रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबरें जोरों पर थी. हालांकि मेकर्स ने इसे लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी. लेकिन अब अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे कंफर्म हो गया है कि पुष्पा 2 6 दिसंबर 2024 को ही रिलीज होगी. एक एक्साइटिंग अपडेट में, निर्माताओं ने घोषणा की है कि क्लाइमेक्स पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है. अल्लू अर्जुन एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के लिए हैदराबाद के सेट पर नजर आए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पुष्पा 2 द रूल फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ होने वाली है, जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, और यह कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी.Shoot Update :#Pushpa2TheRule is currently shooting a spectacular action episode for the climax??#Pushpa2TheRule Grand release worldwide on 6th DEC 2024.Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial @TSeries pic.twitter.com/X5haaasHAj— Pushpa (@PushpaMovie) August 5, 2024इस मचअवेटेड फिल्म में फहाद फासिल, अनसूया भारद्वाज, सुनील, राव रमेश, जगदीश और अन्य सहित कई प्रभावशाली कलाकार नजर आने वाले हैं. देवी श्री प्रसाद द्वारा साउंडट्रैक के साथ मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म काफी उत्साह पैदा कर रही है.बता दें, पुष्पा द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 360 से 373 करोड़ की कमाई हासिल की थी. 

Pushpa 2 The Rule Release Date Confirmed: पुष्पा 2 द रूल उन फिल्मों में से एक है, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button