रायपुर , 26 अक्टूबर 2023 : राजधानी रायपुर में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के चारों विधानसभा एवं धरसीवा विधानसभा क्षेत्र सहित कुल 5 विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों द्वारा एक साथ नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित हुए साथ ही सभी क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन दाखिल किए गए।
इस अवसर पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा उपस्थित हुई व मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनीता शर्मा, जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , भावेश बघेल, कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला , देवव्रत नायक सहित जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती , जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा, नारायण कुर्रे एवं बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको दी है वे उसका पालन करते हुए धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के कार्यों को बखूबी निभाएंगे साथ ही उन्होंने विशेष रूप से कहा की प्रदूषण मुक्त की ओर कदम बढ़ाया जाएगा, साथ ही क्षेत्र में चहुमुखी विकास की बात भी उनके द्वारा कही गई , एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की बात भी कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए।