भूपेश जी PR वाले छपास चेहरे को कांग्रेस आलाकमान ने नकारा, 10 जनपथ में भरोसे का सम्मेलन कर आइए : अरुण साव
रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर आज करारा जवाब दिया है। साव ने कहा कि “दीदी ने अकेले ही 5 साल की PR सरकार के मुखिया के “फूल पेज वाले छपास चेहरे” को आदमकद आईना दिखा दिया है..!
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की कार्यशैली पर एक ट्वीट किया है। CM भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं के आगमन से छत्तीसगढ़ के चुनाव पर होने वाले प्रभाव पर व्यंग्य किया। जिस पर साव ने करारा जवाब दिया है।
साव ने लिखा कि है
अब बस स्लेट पट्टी में गिनती का काम बचा है गिनते रहिए 220,440,880 और दीदी को दिखाते रहिए! एक भरोसे का सम्मेलन 10 जनपथ में भी कर आते मुखिया जी।
जय छत्तीसगढ़।🚩”
अरुण साव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल PR के माध्यम से अपना चेहरा चमका रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस की वर्तमान स्थिति बता रही है की उनके इस PR चेहरे को आलाकमान ने आदमकद आईना दिखाकर दरकिनार कर दिया है।
जैसे – जैसे चुनावी दंगल करीब आ रहा है, दोनों मुख्य दलों के पैंतरे सामने आते जा रहे हैं, फिलहाल 21 प्रत्याशियों की घोषणा कर भाजपा ने मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है, और भाजपा ने छपास चेहरे की सारी सच्चाई को जनता के सामने उजागर कर दिया है। इसलिए ‘भूपेश पर भरोसे’ से अब भरोसे का सम्मेलन पर आ गए हैं।