छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CGPSC घोटाला ऑनलाइन कम्प्लेन से नही बनेगी सरकार, राज्य के युवा कह रहे हैं अउ नही सहिबो बदल के रहिबो

रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में राज्य के भूपेश सरकार को जमकर लताड़ लगाई। इस संबंध में जवाब तलब किया। लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से इस मामले में कोई ठोस जवाब नही आया है।

आरोप है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने अपने आला अधिकारियों को खुला छूट दे दिया था। अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को, सरकार में बैठे लोगों के बेटे बेटियों को युवाओं का हक छीन कर देने का काम किया है।

छत्तीसगढ़ का युवा नाराज, भूपेश बघेल का नही चलने वाला कोई दांव

पीएससी घोटाला ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को निराश करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में इस घोटाले के कारण काफी आक्रोश है। प्रदेश का युवा वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार युवा वर्ग को संतुष्ट करने के लिए ऑनलाइन कंप्लेन करने के लिए CM बघेल ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने की बात कही है। यह केवल चुनावी शिगूफा है। जिसका कोई असर छत्तीसगढ़ के युवा पर नही पड़ने वाला, यहां का युवा इस कांग्रेस के भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकने के मूड में है।

भाजपा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार ने बीतें पांच वर्षों में एक प्राथमिक विद्यालय का निर्माण नही करवाया। छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर आज इस कांग्रेस सरकार के कारण गर्त में चला गया है। कोचिंग सेंटर से ज्यादा जरूरत छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों को अच्छे स्कूल और स्कूलों में अच्छे शिक्षक की आवश्यकता है। इस सरकार के पास छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई विजन नही है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button