छत्तीसगढ़भारतराजनीतिरायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ में Ujjwala Yojana के तहत 674 रुपए में गैस सिलेंडर, साव ने जताया पीएम मोदी का आभार, कहा- गरीब मां के बेटे ने समझा दुख दर्द

रायपुर। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री Ujjwala Yojana के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उज्ज्वला योजना में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। ये फैसला सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया। इससे पहले उज्ज्वला योजना में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी।

गैस सिलेंडर पर 300 रुपये सब्सिडी, छत्तीसगढ़ वासियों को 674 में सिलेंडर

केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 674 रुपये का मिलेगा। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुंबई में 602.50 रुपये, कोलकाता में 629 रुपये,दिल्ली में 603 रुपये और चेन्नई में 618.50 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।
10 करोड़ से अधिक लोगों को फायदा
अभी देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ से अधिक है। इस वजह से सब्सिडी में बढ़त का सीधा फायदा देश के 10 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराती है।

अरुण साव ने जताया मोदी का आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गैस सब्सिडी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है। साव ने कहा कि इस योजना का सीधा लाभ गरीब जनता को ही मिल रहा है। मोदी जी कहते हैं कि देश के गरीब भाई बहनों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। गरीब मां का बेटा उनके दुःख दर्द को समझता है। छत्तीसगढ़ में भी मोदी सरकार के इस उज्ज्वला योजना का लाभ 25 लाख परिवारों को मिल रहा है। बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के गरीब परिवारों को मोदी सरकार के योजना का लाभ मिल रहा है। जो ये बताता है कि सबका साथ सबका विकास इस संकल्प के साथ मोदी सरकार कार्य कर रही है। निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ की जनता ने अब मोदी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश का विकास करने का मन बना लिया है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button